पंचायत चुनाव : संबलपुर जिला में कुल 4434 उम्मीदवार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार की शाम संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 08:23 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 08:23 AM (IST)
पंचायत चुनाव : संबलपुर जिला में कुल 4434 उम्मीदवार
पंचायत चुनाव : संबलपुर जिला में कुल 4434 उम्मीदवार

संवाद सूत्र, संबलपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार की शाम संपन्न हो गई। इस बार संबलपुर जिला में कुल 4 हजार 434 उम्मीदवार इस चुनाव में अपना दमखम दिखाने के लिए हिस्सा ले रहे हैं। बीजद, भाजपा और कांग्रेस के 54 उम्मीदवार इस बार जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार हैं।

जिला प्रशासन के अनुसार, नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन यानी शुक्रवार, 21 जनवरी के दिन कुल 2 हजार 156 उम्मीदवारों में अपना नामांकन दाखिल किया। इनमें से वार्ड सदस्य के लिए 1549, सरपंच के लिए 301, पंचायत समिति सदस्य के लिए 247 और जिला परिषद सदस्य के लिए 59 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। 17 जनवरी से 21 जनवरी के दौरान, वार्ड सदस्य के लिए सर्वाधिक 3020, सरपंच के लिए 749, पंचायत समिति सदस्य के लिए 577 और जिला परिषद सदस्य के लिए 88 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा। बीरमित्रपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, दो जख्मी : बीरमित्रपुर थाना अंतर्गत अंधारी गांव के पास दो बाइक आमने सामने टकरा जाने से एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। बगडेगा गांव निवासी 21 वर्षीय दिनेश गोप बाइक से बीरमित्रपुर की ओर आ रहा था तभी विपरीत दिशा से बाइक से 25 वर्षीय अजीत मिज एवं विश्वजीत किडो जा रहे थे। दोनों बाइक की आमने सामने भिड़ंत होने से तीनों को गंभीर चोट लगी। उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां एक युवक मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त करने के साथ ही इस घटना की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी