गोली लगने से पिता की मौत, पुत्र हिरासत में

जागरण संवाददाता, संबलपुर : अपने युवा पुत्र के साथ जंगल में शिकार करने निकला पिता बंदूक की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 02:48 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 02:48 AM (IST)
गोली लगने से पिता की मौत, पुत्र हिरासत में
गोली लगने से पिता की मौत, पुत्र हिरासत में

जागरण संवाददाता, संबलपुर :

अपने युवा पुत्र के साथ जंगल में शिकार करने निकला पिता बंदूक की गोली का शिकार हो गया और जंगल में ही उसकी मौत हो गई। पिता की मौत के बाद वापस गांव पहुंचे पुत्र ने जब गांववालों को इस बारे में बताया तब खबर जमनकिरा पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस ने शनिवार को मृत पूर्णचंद्र झांकर के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुत्र जयलाल झांकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना जिले के जमनकिरा थाना अंतर्गत कंकराखोला गांव की है। शुक्रवार की रात गांव का 45 वर्षीय पूर्णचंद्र झांकर अपने 18 वर्षीय पुत्र जयलाल झांकर को साथ लेकर शिकार करने के लिए पास के जंगल में गया था, जहां बंदूक से चली गोली से पिता पूर्णचंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पिता के साथ शिकार पर गए पुत्र जयलाल ने पूछताछ के दौरान कु¨चडा एसडीपीओ रामप्रसाद साहू व जमनकिरा थाना प्रभारी प्रशांत मेहेर को बताया है कि यह हादसा तब हुआ जब वह अपने पिता के साथ जंगल में पैदल जा रहा था। पिता पूर्णचंद्र आगे आगे चल रहे थे, जबकि पुत्र जयलाल बंदूक लेकर पीछे पीछे चल रहा था। अंधेरे में पुत्र को ठोकर लगी और नीचे गिर गया। इसी दौरान बंदूक का ट्रिगर दब जाने से चली गोली आगे जा रहे पूर्णचंद्र को लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया गया कि अपनी आंखों के सामने पिता की मौत को देख पुत्र बदहवास होकर गांव लौटा और गांववालों को इस हादसे के बारे में बताया। तब गांववालों ने जमनकिरा पुलिस को सूचित करने समेत जयलाल को साथ लेकर जंगल पहुंचे, जहां पूर्णचंद्र का शव पड़ा था। खबर मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन रात होने की वजह से शव को हटाया नहीं गया। शनिवार की सुबह शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने समेत घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी