नवचेतना का डांडिया प्रशिक्षण शिविर शुरू

आगामी नवरात्र को लेकर खेतराजपुर मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा नवचेतना की ओर से तैयारी शुरू कर दी ग‌र्इ्र है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 09:31 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 06:42 AM (IST)
नवचेतना का डांडिया प्रशिक्षण शिविर शुरू
नवचेतना का डांडिया प्रशिक्षण शिविर शुरू

संवाद सूत्र, संबलपुर : आगामी नवरात्र को लेकर खेतराजपुर मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा, नवचेतना की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। बीते वर्षों की तरह इस बार भी नवरात्र के अवसर पर नवचेतना की ओर से विशाल डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया है और इसके लिए युवतियों और महिलाओं को अग्रसेन भवन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नवचेतना की मीडिया प्रभारी अनीता अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष राखी भालोटिया और सचिव संतोष अग्रवाल के नेतृत्व में डांडिया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें दो दर्जन से अधिक बालिका, युवतियां और महिलाएं शामिल हैं। पहली अक्टूबर तक चलने वाले इस शिविर के बाद 2 अक्टूबर की शाम खेतराजपुर स्थित दुर्गा मंगलम परिसर में विशाल डांडिया उत्सव आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी