शराब दुकान और भट्ठी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

जागरण संवाददाता, संबलपुर : : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राजमार्गों से लाइसेंसी विदेशी शर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 06:38 PM (IST)
शराब दुकान और भट्ठी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
शराब दुकान और भट्ठी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

जागरण संवाददाता, संबलपुर : : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राजमार्गों से लाइसेंसी विदेशी शराब दुकानों को हटाकर अन्यत्र किए जाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। विभिन्न स्थानों पर लोग इसके खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं और शराब दुकानों के स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं।

मंगलवार को कोलकाता-मुंबई राजमार्ग पर स्थित बरेईपाली चौक में विभिन्न गांवों से आए शताधिक पुरुष-महिला और स्कूली बच्चों ने स्थानीय डेंगसर्गी मार्ग में विदेशी शराब दुकान स्थानांतरित किए जाने और एक देशी शराब भट्ठी खोले जाने का विरोध किया। मौके पर सरोज, बिरंचि साहू आदि वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण और जनबस्ती इलाकों में शराब दुकानों को स्थानांतरित किए जाने से माहौल और अधिक बिगड़ सकता है। शराबियों की वजह से महिलाओं व स्कूली बच्चों का जीवन दूभर हो जाएगा। अत: प्रशासन को इस पर विचार कर जनबस्ती इलाकों से दूर शराब दुकानों को स्थानांतरित करने की जरूरत है। इस प्रतिवाद सभा में बुढ़ाकंटा, गड़मुंडा, रानीबंध, लक्ष्मणनगर, भुंगापाड़ा, सूखापाड़ा, डेंगसर्गी, मखनापाड़ा समेत अन्य कई गांव के लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी