वेस्को के अभियंता व एसडीओ की गिरफ्तारी की उठी मांग

बकाया बिजली बिल वसूली के नाम पर गुंडागर्दी करने और बरेईपाली के आशीष कुमार गुप्ता का सिर फोड़ने के आरोप में एजेंटों की गिरफ्तारी के बाद अब आम उपभोक्ता भी मुखर हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 09:35 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:34 AM (IST)
वेस्को के अभियंता व एसडीओ की गिरफ्तारी की उठी मांग
वेस्को के अभियंता व एसडीओ की गिरफ्तारी की उठी मांग

संसू, संबलपुर : बकाया बिजली बिल वसूली के नाम पर गुंडागर्दी करने और बरेईपाली के आशीष कुमार गुप्ता का सिर फोड़ने के आरोप में चार एजेंटों की गिरफ्तारी के बाद अब आम उपभोक्ता भी मुखर हो गए हैं। बरेईपाली के लोगों ने ऐसे एजेंटों को हौसला देने वाले वेस्को के निर्वाही अभियंता और एसडीओ को भी गिरफ्तार करने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कंवर विशाल सिंह को सौंपे गए मांगपत्र में बरेइपाली के लोगों ने बताया है कि उपभोक्ताओं को बिजली सेवा प्रदान करने में वेस्को पूरी तरह विफल साबित हो रही है। जबतब बिजली कटौती, हिदू पर्व-त्योहार के दौरान बत्ती गुल वेस्को की पहचान बन चुकी है। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के बजाय वेस्को केवल बिल वसूली में लगी रहती है। इसके लिए असामाजिक तत्वों को एजेंट बनाया जाता है जो महिलाओं और बुजुर्गों से दु‌र्व्यवहार करने में भी नहीं हिचकते। पुराने लेकिन बेहतर बिजली मीटरों को जबरन बदलकर नए मीटर लगाये गए हैं। इनमें से अधिकांश खराब और गलत रीडिग बताते हैं। इउपभोक्ताओं की शिकायतों को भी अनसुना कर दिया जाता है। आशीष कुमार गुप्ता पर वसूली एजेंटों का हमला एक उदाहरण मात्र है। कई उपभोक्ता बिजली कनेक्शन काट दिए जाने के डर से विरोध नहीं कर पाते और अन्याय का शिकार होते रहते हैं। एजेंटों को जबरन बिल वसूली का निर्देश निर्वाही अभियंता और एसडीओ से मिलता है। ऐसे में उन्हें भी गिरफ्तार किये जाने, गुंडातत्वों द्वारा बिल वसूली बंद करने, एजेंटों को पुलिस की जांच के बाद परिचयपत्र प्रदान करने, कम बिजली खपत के बावजूद अधिक रीडिग दिखाने वाले मीटरों को तुरंत हटाये जाने समेत पीड़ित गुप्ता परिवार के जानमाल की सुरक्षा की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी