माटी से जुड़े नेता थे दुर्गाशंकर पटनायक

संसू, संबलपुर : अंचल के जानेमाने नेता सह पूर्वमंत्री दुर्गाशंकर पटनायक की याद में पंथनिवास परिसर में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 09:06 PM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 09:06 PM (IST)
माटी से जुड़े नेता थे दुर्गाशंकर पटनायक
माटी से जुड़े नेता थे दुर्गाशंकर पटनायक

संसू, संबलपुर : अंचल के जानेमाने नेता सह पूर्वमंत्री दुर्गाशंकर पटनायक की याद में पंथनिवास परिसर में स्मृति सभा का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने दुर्गा बाबू को आमजनता का लोकप्रिय नेता और बहुमुखी प्रतिभा का मालिक बताते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस सभा में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जगन्नाथ पटनायक, सम्मानित अतिथि विधायक नवकिशोर दास समेत बतौर विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मस्तान अली, पूर्व विधायक निहार महानंद, स्व. पटनायक की पत्नी व सेवानिवृत जिला न्यायाधीश माधुरी पटनायक ने शिरकत की। भागवत प्रसाद नंद की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में मुख्य अतिथि पटनायक ने दुर्गा बाबू को मनुष्रू जैसा मनुष्य बताते हुए उनके कई गुणों पर प्रकाश डाला। सम्मानित अतिथि विधायक दास ने दुर्गा बाबू को माटी से जुड़ा नेता, संबलपुर के स्वाभिमान के लिए किसी तरह का समझौता नहीं करनेवाला नेता बताते नगर में उनकी प्रतिमा स्थापित किए जाने पर जोर दिया। मस्तान ने दुर्गा बाबू जैसे राजनेता को सामाजिक कार्यक्रमों में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेने, सबके साथ घुलने मिलने वाला हमदर्द नेता बताया। सभा में आसफ अली खान, राजकिशोर दास, सुरंजन महापात्र, सुरेखा साहु, सुतापा मित्र, अर¨वद महापात्र, भक्ता प्रसाद बाबू, प्रमोद सराफ, प्रणति पटनायक, विरेंद्र प्रधान, प्रमोद सराफ, मनोरंजन पाढ़ी, शोभाराम प्रधान, आदित्य नाथ, विजय लक्ष्मी प्रमुख उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी