कोविड नियम उल्लंघन के आरोप में कई दुकानें सील

संवाद सूत्र संबलपुर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जारी दस दिनों के शटडाउन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 08:30 PM (IST)
कोविड नियम उल्लंघन के 
आरोप में कई दुकानें सील
कोविड नियम उल्लंघन के आरोप में कई दुकानें सील

संवाद सूत्र, संबलपुर : शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जारी दस दिनों के शटडाउन के बीच कोविड नियमों के उल्लंघन के आरोप में, संबलपुर महानगर निगम की ओर से बुधवार की रात स्थानीय बूढ़ाराजा इलाके के दो और गुरुवार को स्थानीय बैद्यनाथ चौक निकटस्थ एक किराना दुकान को सील कर दिया। बताया गया है कि खरीददारी करने आए ग्राहक शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे और दुकानदार भी ऐसे ग्राहकों को मना नहीं कर पा रहे थे।

निगम के सूत्र के अनुसार, बुधवार की शाम बुढ़ाराजा स्थित चकाडोला किराना दुकान और हरिओम सुपर स्नैक्स की दुकान में ग्राहकों की भीड़ और शारीरिक दूरी नियम के उल्लंघन को देख अतिरिक्त तहसीलदार व प्रभारी मजिस्ट्रेट ने अईंठापाली थाना में दोनों दुकानों के मालिकों के खिलाफ महामारी नियमों का उल्लंघन का रिपोर्ट दर्ज कराया था। इसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इन दोनों दुकानों को सील किया। गुरुवार के दिन, बैद्यनाथ चौक निकटस्थ पटेल किराना दुकान में भी नियम का उल्लंघन होते देख दुकान को सील कर दिया गया। गौरतलब है कि शटडाउन के दौरान कुछ घंटों के लिए दुकान- बाजार खुलते हैं और इसी दौरान ग्राहक नियमों का उल्लंघन कर खरीददारी करने जमा हो जाते है। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन भी नहीं किया जाता।

chat bot
आपका साथी