हरित महानदी फुटबॉल कुंभ आज से

महानदी और इसकी शाखा नदियों की सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 07:30 PM (IST)
हरित महानदी फुटबॉल कुंभ आज से
हरित महानदी फुटबॉल कुंभ आज से

संसू, संबलपुर : महानदी और इसकी शाखा नदियों की सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए 21 जुलाई से हरित महानदी फुटबॉल कप-2018 शुरू होने जा रहा है। इसका फाइनल मैच 12 अगस्त को वीर सुरेंद्र साय स्टेडियम में खेला जाएगा। गुरुवार की शाम को जिलाधीश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिलाधीश समर्थ वर्मा ने बताया कि हरित महानदी अभियान को सफल बनाने समेत तटीय गांवों में पौधरोपण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 40 गांव के खिलाड़ियों को लेकर 32 टीमें बनायी गई हैं। समस्त 40 गांवों को धमा और रेंगाली जोन में बांटा गया है। पहले दिन रेंगाली और तुरीटिकरा टीम के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में 27 जुलाई तक प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे और फाइनल मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा। डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल सभी टीम को अभ्यास के लिए एक-एक फुटबॉल प्रदान किया जाएगा। ग्रामांचलों में खेल के दौरान उपस्थित खेलप्रेमियों को पौधरोपण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी