बेलपहाड़ महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न

बेलपहाड़ महाविद्यालय का 34वां वार्षिकोत्सव बुधवार शाम को हर्षोल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ। स्नातक कॉलेज के प्राचार्य आशीष दास तथा इंटर कॉलेज के प्राचार्य लाल युधिस्ठिर सायदेव की उपस्थित में आयोजित कार्यक्रम में बरगढ़ सांसद सुरेश पुजारी ने मुख्य अतिथि तथा स्थानीय विधायक किशोर महंती एवम बेलपहाड़ नगरपाल परशुराम साहू ने सम्मानित अतिथि थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:24 AM (IST)
बेलपहाड़ महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न
बेलपहाड़ महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : बेलपहाड़ महाविद्यालय का 34वां वार्षिकोत्सव बुधवार शाम को हर्षोल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ। स्नातक कॉलेज के प्राचार्य आशीष दास तथा इंटर कॉलेज के प्राचार्य लाल युधिस्ठिर सायदेव की उपस्थित में आयोजित कार्यक्रम में बरगढ़ सांसद सुरेश पुजारी ने मुख्य अतिथि तथा स्थानीय विधायक किशोर महंती एवम बेलपहाड़ नगरपाल परशुराम साहू ने सम्मानित अतिथि थे। ध्यान रंजन दीक्षित, प्रसन्न बराल, चिरंजीलाल अग्रवाल, डॉ नकुल चरण सामल, श्याम सुंदर सत्पथी, कैलाश नायक, मंगल साहू, प्रमोद सेनापति, देवी प्रसाद मिश्र, रघुनंदन पंडा, तथा राजेश भोई इत्यादि ने भी बतौर अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज की। शिक्षिका चुमकी मजूमदार ने कार्यक्रम का संचालन किया। सांस्कृतिक परिषद की उपाध्यक्ष अनुपमा दास ने वाíषक विवरणी प्रस्तुत की। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन वृंदावन नाहक ने किया। छात्रा पल्लवी कुमारी को कला विभाग में महाविद्यालय की चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इतिहास में सुरेश लुहार, शिक्षा में आकाश प्रधान, वाणिज्य में रानी खातून, ओड़िया में रेणुका पटेल, राजनीति शास्त्र में मिनी महाराणा को महाविद्यालय के श्रेष्ठ छात्र के तौर पर पुरस्कृत किया गया। ओडिशा कॉमर्स एसोसिएशन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के विजेता छात्र प्रतीक मंडल को भी पुरस्कृत किया गया। इसी तरह चंडीगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय तैराकी तथा गोआ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा नौका प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल करने वाले छात्र सुनील सा को पुरस्कृत किया गया। भुवनेश्वर स्थित कीट शिक्षण संस्थान में आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुई छात्रा पुष्पांजलि माझी को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह अन्य स्पर्धाओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इसी तरह इंटर कॉलेज की छात्रा अंकिता झा, रीमा कर्ता, अर्चना दास, वर्षा पटनायक, उज्ज्वल छत्रपाल, वैष्णवी अग्रवाल, आकाश सिंह, श्रुति रेखा दलेई, पल्लवी मेहेर, अंकिता झा रूमी खातून, प्रगति मेहेर, ज्योत्स्नारानी कालो, मिकिता प्रधान, टिकेश्वरी मेहेर इत्यादि को भी पुरस्कृत किया गया। अंत में छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

chat bot
आपका साथी