राम मंदिर हिंदुओं की भवनाओं का प्रतीक

भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में प्रस्तावित भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण कराए जाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद की ओर से हिंदू समावेश का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 09:29 PM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 09:29 PM (IST)
राम मंदिर हिंदुओं की भवनाओं का प्रतीक
राम मंदिर हिंदुओं की भवनाओं का प्रतीक

संसू, संबलपुर : भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में प्रस्तावित भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण कराए जाने को लेकर, विश्व हिंदू परिषद की ओर से रविवार को स्थानीय मंदलिया मैदान में ¨हदू समावेश का आयोजन किया गया। इसमें केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार से श्रीराम मंदिर निर्माण में आ रहे गतिरोध को दूर कर मंदिर निर्माण कराए जाने के वायदे को पूरा करने की जोरदार मांग की गई।

समावेश में महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज समेत भोजपुर से आए भारत माता वैदिक सेवाश्रम के स्वामी शिवानंद सरस्वती, देवगढ़ के अभय चैतन्यजी महाराज, नृसिंह नाथ कपिल मुनी आश्रम के स्वामी समवेश परिब्राजन, गोड़भगा के प्रभुभक्त आश्रम के रामदेव दानपुस्ती आदि उपस्थित रहे। मंदिर निर्माण में हो रहे विलंब पर अफसोस व्यक्त करते हुए श्रीराम जन्मभूमि में श्रीराम के मंदिर को हिंदुओं की भावना का प्रतीक और सम्मान बताया।

इस पूर्व विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य ¨हदू संगठन की ओर से बाइक रैली निकाली गई और जय श्रीराम के जयघोष के साथ नगर परिक्रमा किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रति संघचालक विपिन बिहारी नंद, विहिप के प्रांत सचिव भक्तचरण साहू, प्रांत उपाध्यक्ष अशोक साकुनिया, डॉ. गुणसागर दास, प्रांत प्रवक्ता प्रदीप बहिदार, प्रांत मार्गदर्शक सत्यनारायण पंडा, प्रांत संगठन मंत्री शरत प्रधान, हरिशंकर होता, डॉ. दुर्गाशंकर शतपथी, संबलपुर जिला धर्म प्रचारक लाल बिहारी बाग, झारसुगुड़ा जिला विहिप अध्यक्ष प्रभुदयाल केडिया एवं अन्य शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी