नशा मुक्ति में देश का श्रेष्ठ पंचायत बना लरियापाली

संवाद सूत्र, बामड़ा : संबलपुर जिले के बामड़ा ब्लाक का लरियापाली पंचायत नशा मुक्ति के मामले में देश का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 06:48 PM (IST)
नशा मुक्ति में देश का श्रेष्ठ पंचायत बना लरियापाली
नशा मुक्ति में देश का श्रेष्ठ पंचायत बना लरियापाली

संवाद सूत्र, बामड़ा : संबलपुर जिले के बामड़ा ब्लाक का लरियापाली पंचायत नशा मुक्ति के मामले में देश का श्रेष्ठ पंचायत बना है। इस उपलब्धि के लिए इस पंचायत के सरपंच शुक्रु कुजूर को आगामी 26 जून को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में सम्मान किया जाएगा। इसकी जानकारी केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण विभाग की ओर से दी गई है।

लरियापाली पंचायत के सरपंच शुक्रु कुजूर ने वर्ष 2017 में आर्ट ऑफ लि¨वग संस्था के भोलानाथ जेना व अंचल के प्रबुद्ध लोगों की मदद से नशा मुक्ति अभियान शुरू किया था। जिसमें यह अभियान पूरी तरह से सफल रहा है। सरपंच शुक्रु कुजूर ने बताया कि इस अभियान के बाद पंचायत में न तो कोई नशा करता है और न ही कोई व्यक्ति नशा कराता है। यही कारण है कि नशा मुक्ति के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए इस पंचायत को देश का श्रेष्ठ पंचायत होने का गौरव मिला है। आगामी 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर इस पंचायत को यह सम्मान मिलेगा। यह सम्मान लेने के लिए सरपंच शुक्रु कुजूर शनिवार को यहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

chat bot
आपका साथी