जगत जननी की अराधना में डूबा संबलपुर

जगत जननी मां दुर्गा के आगमन के साथ ही संबलपुर की रौनक एक बार फिर बढ़ गइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 05:33 PM (IST)
जगत जननी की अराधना में डूबा संबलपुर
जगत जननी की अराधना में डूबा संबलपुर

संसू, संबलपुर : जगत जननी मां दुर्गा के आगमन के साथ ही संबलपुर की रौनक एक बार फिर बढ़ गई है। पूजा पंडालों, देवी-देवताओं की मंदिर, शा¨पग मॉल और बाजारों में भीड़ काफी बढ़ गई है। सप्तमी की शाम नगर के अधिकांश पूजा पंडालों में प्रचलित रीति रिवाज के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद दर्शनार्थियों के लिए पंडाल खोल दिया गया।

कालीबाड़ी में दुर्गोत्सव के सौ वर्ष और गो¨वदटोला में दुर्गोत्सव के पचास वर्ष पूर्ति के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी तरह, शक्ति चौक स्थित मां भुवनेश्वर मंदिर, गोल बाजार चौक स्थित मां भगवती मंदिर, बड़ा बाजार चौक स्थित मां दुर्गा मंदिर, गोपालमाल स्थित मां महामाया मंदिर, कमलीबाजार स्थित मां पाटनेश्वरी मंदिर, दलाईपाड़ा स्थित मां बाटमंगला मंदिर, अइंठापाली चौक स्थित मां बाटमंगला मंदिर, गोपालपाली स्थित मां वनदुर्गा मंदिर, दुर्गापाली स्थित मां वनदुर्गा मंदिर, रेमेड़ स्थित मां दुर्गा मंदिर, दलाईपाड़ा स्थित बूढ़ी समलेई मंदिर, साक्षीपाड़ा स्थित मां समलेई मंदिर, धनकौड़ा स्थित मां मंगला मंदिर, ¨सदूरपंक स्थित मां पीतावाली, खंडुआल स्थित मां लिमसरिएन, बड़रमा स्थित मां वनदुर्गा आदि के स्थायी मंदिरों एवं शक्तिपीठों के अलावा संबलपुर शहर के पचास से अधिक पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी