संबलपुर विवि, सुभाष कॉलेज व नीलशैल कॉलेज अगले चरण में

कुचिडा के मुकंदी खेल मैदान में चल रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन तीन मैच खेले गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 10:18 PM (IST)
संबलपुर विवि, सुभाष कॉलेज व नीलशैल कॉलेज अगले चरण में
संबलपुर विवि, सुभाष कॉलेज व नीलशैल कॉलेज अगले चरण में

संवाद सूत्र, बामड़ा: कुचिडा के मुकंदी खेल मैदान में जारी इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन तीन मैच खेले गए। इसमें संबलपुर विश्वविद्यालय (पीजी विभाग), नेताजी सुभाष बोस कॉलेज एवं नीलशैल कॉलेज, राउरकेला विजेता बने। पहला मैच खरियार कॉलेज और संबलपुर विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। टॉस जीत कर खरियार कॉलेज की टीम ने 15 ओवर में 96 रन बनाए। संबलपुर विवि की टीम ने आसानी ने लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। दूसरा मैच नीलशैल कॉलेज, राउरकेला और बामड़ा ट्रस्ट फंड कॉलेज के बीच खेला गया। इसमें नीलशैल कॉलेज ने 190 रन बनाकर बामड़ा की टीम को महज 54 रन पर समेटकर जीत हासिल कर ली। तीसरा मैच विकास कॉमर्स कॉलेज बरगढ़ और नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज, संबलपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए विकास कॉलेज की टीम ने 91 रन बनाए। जबाब में नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज ने 92 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस दौरान खितिज चंद्र भोई, निर्मल उर्मा, रंजीत प्रधान, भिकारी ओराम, नवीन साहू प्रमुख उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी