लैंगिक विषमता को दूर करने पर जोर

जागरण संवाददाता, संबलपुर : भारतीय प्रबंध संस्थान की ओर से सोमवार को विभिन्न कंपनियों के मानव

By Edited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 02:47 AM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 02:47 AM (IST)
लैंगिक विषमता को दूर करने पर जोर
लैंगिक विषमता को दूर करने पर जोर

जागरण संवाददाता, संबलपुर :

भारतीय प्रबंध संस्थान की ओर से सोमवार को विभिन्न कंपनियों के मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों का सम्मेलन मर्मज्ञ-2017 आयोजित किया गया।

स्थानीय एक होटल के सभाकक्ष में आयोजित इस सम्मेलन में लैंगिक विषमता और मानव संसाधन कार्य में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। सोफटुरा कंपनी की मानव संसाधन निदेशक अपर्णा शर्मा, प्रियदर्शनी भगत, रिलायंस ब्रॉडका¨स्टग के हरिकृष्ण सावरिया और सिरिल एस थोमास इस सम्मेलन में आलोचक के रूप में उपस्थित रहकर समाज एवं कंपनियों में उक्त विषमता को जड़ से खत्म किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इसी तरह, मानव संसाधन विभाग के भविष्य पर हुई चर्चा में मेरियट इंटरनेशनल के जॉन वेंकट रामकृष्ण, एनओसीएल कंपनी के मानव संसाधन प्रबंधक के वाई रवि कुमार, ¨हडालको इंडस्ट्रीज के राकेश प्रताप ¨सह ने हिस्सा लेकर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में आइआइएम के छात्र- छात्राओं के अलावा शिक्षक

व अभिभावक भी शामिल थे। मंच का संचालन विवेक जी नायर ने किया।

chat bot
आपका साथी