हनुमान जयंती समिति के सात कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, संबलपुर : हनुमान जयंती समन्वय समिति के सात कार्यकर्ताओं के नाम पर पुलिस ने म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 02:48 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 02:48 AM (IST)
हनुमान जयंती समिति के सात कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज
हनुमान जयंती समिति के सात कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, संबलपुर : हनुमान जयंती समन्वय समिति के सात कार्यकर्ताओं के नाम पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

विगत 14 अप्रैल की रात हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान जिला स्कूल चौक में समन्वय समिति के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई बहस के बाद पथावरोध किया गया था। गौरतलब है कि शोभायात्रा के दौरान अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पूर्व मंत्री जयनारायण मिश्र समेत 20 कार्यकर्ताओं को शोभायात्रा से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इन्हीं कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर अन्य कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा को बंद कर जिला स्कूल चौक में घंटों पथावरोध किया था। पुलिस के अनुसार, शोभायात्रा के दौरान पथावरोध कर अन्य शोभायात्रा को बाधित करने के मामले में समन्वय समिति के अध्यक्ष कर्नल प्रभात पंडा, सचिव सुधीर रंजन बहिदार, सलाहकार सत्यनारायण पंडा व प्रदीप कुमार बहिदार, टुकू महांती, अन्नपूर्णा बारिक और रुनू प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। वहीं समन्वय समिति का आरोप है कि शोभायात्रा के दौरान पुलिस की ज्यादती की वजह से परंपरा भंग हुई और शोभायात्रा बाधित हुई।

chat bot
आपका साथी