ब्राह्माण समाज ने लगाया निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर

झारसुगुड़ा : बढ़ईमुंडा में सरुयूपाली ब्राह्माण समाज की ओर से निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 02:46 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 02:46 AM (IST)
ब्राह्माण समाज ने लगाया निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर
ब्राह्माण समाज ने लगाया निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर

झारसुगुड़ा : बढ़ईमुंडा में सरुयूपाली ब्राह्माण समाज की ओर से निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें समाज के अध्यक्ष डॉ. शखाराम दुबे समेत डॉ. राधारामण वृतिया, डॉ. प्रताभ कुमार जैन, डॉ. आशीष कुमार सिन्हा, डॉ. तनूजा पटेल, डॉ. आरके जोशी आदि ने 283 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष बालगो¨वद मिश्र, अर्जुन मोर, संतोष मिश्र समेत तपस्वीलाल तिवारी, दिनेश उपाध्याय, दीपक तिवारी, विवेक उपाध्याय, राधारमण पांडे, प्रकाश तिवारी व तापस मिश्र आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी