गणपति बप्पा मोर्या के जयकारे से कल गूंजेगा शहर

विघ्न विनाशक भगवान गणेश के आगमन को लेकर संबलपुर में जोरदार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Aug 2017 03:00 AM (IST)
गणपति बप्पा मोर्या के जयकारे से कल गूंजेगा शहर
गणपति बप्पा मोर्या के जयकारे से कल गूंजेगा शहर

जागरण संवाददाता, संबलपुर : विघ्न विनाशक भगवान गणेश के आगमन को लेकर संबलपुर में जोरदार तैयारी की जा रही है। मूर्तिकारों द्वारा जहां गणेश की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं विभिन्न स्थानों में गणेशोत्सव के लिए पूजा पंडाल बनाए गए हैं। शहर के बरेईपाली चौक स्थित जूनियर गणेश क्लब की ओर से भव्य गणेश प्रतिमा तैयार कराई जा रही है। यहां स्थानीय मूर्तिकार सदानंद माझी व बच्चन माझी गणेश प्रतिमा को बाहुबली का रूप देने में जुटे हैं। इस बार यहां चाइना सामग्री को बहिष्कार करने के लिए लोगों को संदेश दिया जाएगा। इसी तरह खेतराजपुर में भी गणेश की विशाल प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। इस बार हजारों केले से करीब 30 फीट ऊंची प्रतिमा को क्लब के सदस्य मिलकर बना रहे हैं जबकि न्यू यंग एसोसिएशन की ओर से पूजा पंडाल को अमरनाथ गुफा का रूप दिया गया है। बड़ाबाजार स्थित पुलिस चौकी के निकट मोम से श्रीगणेश की प्रतिमा बनायी जा रही है। इसी तरह नेहरू क्लब, डाबर गली, वैद्यनाथ चौक, मोदीपाड़ा, दलाईपाड़ा, हाटपाड़ा, पटनायक पाड़ा, झाडुआपाड़ा, महांतीपाड़ा, कंसारीपाड़ा, गोलबाजार, कुंभारपाड़ा, नयापाड़ा आदि मुहल्लों में गणेशोत्सव की तैयारी जोरशोर से की जा रही है।

chat bot
आपका साथी