गांजा तस्करी व जुआ में चार गिरफ्तार

जिला के रेढ़ाखोल इलाके से आबकारी विभाग ने एक गांजा तस्कर और अईंठापाली पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जुआरियों में एक नाबालिग भी शामिल है। जानकारी के अनुसार संबलपुर आबकारी विभाग को गांजा तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:14 AM (IST)
गांजा तस्करी व जुआ में चार गिरफ्तार
गांजा तस्करी व जुआ में चार गिरफ्तार

संवाद सूत्र, संबलपुर : जिला के रेढ़ाखोल इलाके से आबकारी विभाग ने एक गांजा तस्कर और अईंठापाली पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जुआरियों में एक नाबालिग भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, संबलपुर आबकारी विभाग को गांजा तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के बाद आबकारी विभाग की ओर से रेढ़ाखोल-कदलीमुंडा मार्ग पर नाकाबंदी की गयी। सोमवार को कंधमाल जिला से रेढ़ाखोल की ओर आती एक बाइक को रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें आठ किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। ऐसे में आबकारी विभाग की ओर से गांजा तस्करी के आरोप में कंधमाल जिला के फिरंगिया थाना क्षेत्र के वैष्णव दिगाल को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सोमवार की शाम स्थानीय बरेईपाली इलाके में चल रहे एक जुआ अड्डे पर औचक छापेमारी कर अईंठापाली पुलिस ने खेतराजपुर इलाके के पिलू मुंडा और प्रदीप महाकुड़ समेत एक नाबालिग को नकद 1330 रुपये व तास के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी