भाई-बहन संग मौसी घर पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ

नेलसन मंडेला चौक से धुतुरापाड़ा चौक के बीच निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के काम म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 09:19 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 09:19 PM (IST)
भाई-बहन संग मौसी घर पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ
भाई-बहन संग मौसी घर पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ

संसू, संबलपुर : नेलसन मंडेला चौक से धुतुरापाड़ा चौक के बीच निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के काम में सुस्ती की वजह से ना केवल नगरवासियों को बल्कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ को भी पिछले दो साल से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते वर्ष की तरह इस साल भी महाप्रभु श्री जगन्नाथ बिनाखंड स्थित मौसी मां मंदिर तक नहीं पहुंच सके और उन्हें आधा रास्ते से वापस लौटना पड़ा। ब्रह्मापुरा मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के अनुसार निर्माणाधीन फ्लाईओवर की वजह से बीते वर्ष टाउन हॉल मैदान में प्रशासन की ओर से अस्थायी मौसी मां मंदिर की व्यवस्था की गई थी लेकिन इस बार व्यवस्था नहीं किए जाने से रथों को मुख्य डाकघर तक ले जाने के बाद वापस लौटना पड़ा

इस साल संबलपुर और आसपास के कस्बों में 27 रथ निकाले गए। जिनमें से 25 को खींचकर मौसी मां मंदिर पहुंचाया गया जबकि प्रचलित परंपरानुसार, कुठा जगन्नाथ रथ में सवार तो हुए लेकिन मौसी मां मंदिर नहीं गए। इसी तरह साक्षीपाड़ा स्थित मंदिर से भी रथयात्रा बालीबाड़ी नहीं पहुंची। शनिवार की शाम बारिश थमने के बाद ब्रह्मापुरा, दधिवामन, होतापाड़ा, सत्यवादी, मदनमोहन, लिखाखोई, बुढ़ा बरिहा, टिमिनी गुड़ी से पूजा अर्चना के बाद निकाली गई। रथ एक के पीछे एक होकर नगर निगम कार्यालय के निकट पहुंचे और वहां रात भर रुके। इनके अलावा शहर के कई मोहल्लों से बच्चों ने भी छोटे-छोटे रथों में श्रीजगन्नाथ को बिठाकर परिक्रमा कराते हुए वापस लौटे। रविवार की शाम विभिन्न स्थानों पर रुके रथों की वापस उनके मंदिरों तक लाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी