संबलपुर में 'डांस टक्कर' का फाइनल 5 मई को

आगामी 5 मई को संबलपुर जिला प्रेक्षालय तपस्विनी में डांस फ्लोर और रोटरी क्लब की साझेदारी में डांस टक्कर का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:37 AM (IST)
संबलपुर में 'डांस टक्कर' का फाइनल 5 मई को
संबलपुर में 'डांस टक्कर' का फाइनल 5 मई को

संसू, संबलपुर : आगामी 5 मई को संबलपुर जिला प्रेक्षालय तपस्विनी में डांस फ्लोर और रोटरी क्लब वीरभूमि की साझेदारी में डांस टक्कर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ओडिशा के विभिन्न स्थानों से आए बच्चे, युवा और विवाहित महिलाएं नृत्य का जलवा दिखाएंगे और नकद पुरस्कार भी पाएंगे। और तो और श्रेष्ठ विजेताओं को संबलपुरी वीडियो सांग और हिदी कवर सांग वीडियो में काम करने का मौका भी मिलेगा। शनिवार को डांस फ्लोर के चेयरमैन प्रमोद महापात्र ने बताया कि आज के दौर में लोग डांस को लेकर काफी उत्साहित हैं। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलता। कुछ लोग झिझक की वजह से सामने नहीं आते। इसी के मद्देनजर नृत्य की छिपी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें मौका देने के लिए डांस टक्कर का आयोजन किया गया है। आगामी 28 अप्रैल को इसके लिए वीर सुरेंद्र साय मार्ग स्थित डांस फ्लोर में 3 से 7 वर्ष और 8 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए, 18 से 25 वर्ष की युवतियों के लिए और विवाहित महिलाओं के लिए ऑडिशन होगा। इसके पश्चात 5 मई को फाइनल होगा। इस डांस टक्कर में संबलपुर के अलावा राउरकेला, बरगढ़, बलांगीर, झारसुगुड़ा, अनुगुल, भुवनेश्वर, कटक, बारीपदा, केंदुझर, सोनपुर आदि शहरों के प्रतिभागी भाग लेंगे। फाइनल के विजेताओं को नकद राशि प्रदान की जाएगी और फाइनल को यूट्यूब में प्रसारित भी किया जाएगा। प्रेसवार्ता में रोटरी क्लब वीरभूमि के अध्यक्ष मनोज चौधरी, प्रोजेक्ट चेयरमैन मो. असरार, निहार रंजन बिस्वाल, भोलाराम टिबड़ेवाल प्रमुख उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी