बीच सड़क पर पार्किंग को लेकर एसपी से शिकायत

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर यातयात पुलिस का अभियान फुस्स साबित हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 06:43 AM (IST)
बीच सड़क पर पार्किंग को लेकर एसपी से शिकायत
बीच सड़क पर पार्किंग को लेकर एसपी से शिकायत

संवाद सूत्र, संबलपुर : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर यातयात पुलिस का अभियान फुस्स साबित हो रहा है। भीड़भाड़ भरी सड़कों पर जहां तहां वाहनों की पार्किंग से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है लेकिन इस ओर यातायात पुलिस की नजर नहीं है। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक का ध्यानाकर्षित किया गया। बताया गया कि बुधवार की रात मोदीपाड़ा - चेरुआपाड़ा के बीच एक शॉपिग मॉल के सामने कुछ लोगों द्वारा बीच सड़क पर कार और बाइक खड़ा कर दिए जाने से कुछ देर के लिए यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गई। इस मॉल के निकट पहले भी कई बार जाम लग चुका है। बताया गया है कि मॉल में वाहनों के पार्किंग की सुविधा की गयी है लेकिन पार्किंग शुल्क बचाने की खातिर कुछ लोग ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज कर सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़ा कर दूसरों के लिए परेशानी बढ़ाने से बाज नहीं आ रहे।

chat bot
आपका साथी