नवचेतना ने स्वच्छता और सड़क सुरक्षा के प्रति किया सजग

स्वच्छ भारत अभियान समेत यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने की खातिर मारवाड़ी युवा मंच की महिला इकाई नवचेतना की ओर से सोमवार को लक्ष्मी टॉकीज चौक में जागरूकता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:23 AM (IST)
नवचेतना ने स्वच्छता और सड़क सुरक्षा के प्रति किया सजग
नवचेतना ने स्वच्छता और सड़क सुरक्षा के प्रति किया सजग

संवाद सूत्र, संबलपुर : स्वच्छ भारत अभियान समेत यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने की खातिर मारवाड़ी युवा मंच की महिला इकाई नवचेतना की ओर से सोमवार को लक्ष्मी टॉकीज चौक में जागरूकता अभियान चलाया गया। यातायात कर्मियों के सहयोग से वाहन चालकों को अपना शहर साफ-सुथरा रखने के लिए मुफ्त में कार स्वच्छ बिन भी प्रदान की गई। नवचेतना की अध्यक्ष राखी भालोटिया ने बताया कि ऐसा अभियान कुछ महीने पहले भी चलाया गया था और खेतराजपुर स्थित रेल स्टेशन चौक में वाहन चालकों को पोर्टेबल स्वच्छ बिन बांटा गया था। इसका उद्देश्य कचरा सड़कों पर फेंकने के बजाय स्वच्छ बिन में डालना है। इससे रोड में कचरा जमा नहीं होगा और शहर स्वच्छ रहेगा। इसके अलावा, नवचेतना की सदस्यों ने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने का आग्रह करते हुए अपने साथ परिवार का भविष्य सुरक्षित रखने पर जोर दिया। कार चालकों से सीट बेल्ट बांधने का अनुरोध किया गया। इस अभियान में शाखा सचिव संतोष तायल, रीना भालोटिया, पूर्व अध्यक्ष बबिता कलानोरिया, आशा अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल समेत कई अन्य शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी