होम क्वारंटाइन में शादी की सालगिरह व जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा, प्राथमिकी

संसू ब्रजराजनगर होम क्वारंटाइन में रहते हुए बच्चे का जन्मदिन मनाना तथा अन्य दंपती को शादी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 06:15 AM (IST)
होम क्वारंटाइन में शादी की सालगिरह व 
जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा, प्राथमिकी
होम क्वारंटाइन में शादी की सालगिरह व जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा, प्राथमिकी

संसू, ब्रजराजनगर : होम क्वारंटाइन में रहते हुए बच्चे का जन्मदिन मनाना तथा अन्य दंपती को शादी की सालगिरह मनाना खुद के साथ पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी महंगा पड़ गया। ब्रजराजनगर के ओपीएम कॉलोनी में हरियाणा के गुड़गांव से आई एक महिला को छह जून को होम क्वारंटाइन में रखा गया था । होम क्वरांटाइन में रहने के दौरान उसने अपने पुत्र का जन्मदिन धूमधाम से मनाया तथा इसमें पड़ोसी तथा रिश्तेदारों को भी शामिल किया। इसी कॉलोनी में अन्य एक परिवार ने भी अपनी शादी का रजत जयंती समारोह भी धूमधाम से मनाया। समारोह में भी पड़ोसी व रिश्तेदार शामिल हुए। 15 जून को गुड़गांव से आने वाली महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ओपीएम कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन में बना दिया गया। साथ ही महिला के संपर्क में आनेवाले 17 लोगो का स्वाब संग्रह करके जांच के लिए भेजा गया था जिसमें सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इससे पूरे जिले में तहलका मच गया। जिलाधीश सरोज कुमार सामल ने कहा कि होम क्वारंटाइन की अवधि में जन्मदिन या शादी की वर्षगांठ या अन्य किसी भी प्रकार का आयोजन करने की मनाही के बावजूद ऐसा किया जाना अपराध है। इन लोगो ने ऐसा करके पड़ोसियों को भी सांसत में डाल दिया है। अब तक कोरोना मामले में ठीक ठाक चल रहे झारसुगुडा जिले में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। हालांकि उन्होंने कहा कि सभी मामले क्वारंटाइन जोन के होने की वजह से आम जनता को चितित होने की आवश्यकता नही है। नियमों का पालन न करने के लिए जन्मदिन मनाने वाले तथा शादी की वर्षगांठ मनाने वाले परिवार के मुखिया पर आपदा प्रबंधन कानून तहत प्रशासन ने मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर कोई इस तरह की हरकत करेगा तो उसके विरुद्ध और कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी भी उन्होंने दी ।

chat bot
आपका साथी