आदिवासी विद्यार्थियों को पाठय सामग्री प्रदान

कुचिंडा अनुमंडल के कुचिंडा सामुदायिक भवन और केसाइबहल पंचायत कार्यालय परिसर में कीस इंस्टीटयूट भुवनेश्वर में पढ़ने वाले अनुमंडल के आदिवासी छात्र छात्राओं को संस्थान के संस्थापक सह सांसद डॉ. अच्युत सामंत प्रदत्त पाठ्य पुस्तक पाठ्य उपकरण साबुन सैनिटाइजर खाद्य सामग्री के पैकेट संबलपुर जिला आदिवासी कल्याण संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:23 AM (IST)
आदिवासी विद्यार्थियों को पाठय सामग्री प्रदान
आदिवासी विद्यार्थियों को पाठय सामग्री प्रदान

संसू, बामड़ा : कुचिंडा अनुमंडल के कुचिंडा सामुदायिक भवन और केसाइबहल पंचायत कार्यालय परिसर में कीस इंस्टीटयूट भुवनेश्वर में पढ़ने वाले अनुमंडल के आदिवासी छात्र छात्राओं को संस्थान के संस्थापक सह सांसद डॉ. अच्युत सामंत प्रदत्त पाठ्य पुस्तक, पाठ्य उपकरण, साबुन, सैनिटाइजर, खाद्य सामग्री के पैकेट संबलपुर जिला आदिवासी कल्याण संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदान किया गया। कुचिंडा प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। लॉक डाउन के समय सांसद डॉ अच्यूत सामंत ने अंचल के आदिवासी छात्रों की सुधि ली और उन्हें जरूरी सामान और पाठ्य पुस्तक भेजने के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी संगठन के अध्यक्ष युवराज भोई, उपाध्यक्ष तरुणी सेन खड़िया, उस्मान मुंडा, सचिव आख्यय कुमार भोई, संगठन संपादक देबराज बिस्वाल, कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर माझी, कुचिंडा प्रखंड अध्यख जयंत प्रधान, कीस के जिला संयोजक आकाश विश्वकर्मा, कार्यकारिणी सदस्य बसंत भोई और मलय महापात्र शामिल थे।

chat bot
आपका साथी