शांतनु मिश्र को ओडिशा लिविंग लीजेंड अवार्ड

सामाजिक संस्था स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त प्रतिष्ठाता व प्रभारी ट्रस्टी शांतनु मिश्र को ओडिशा लिविंग लीजेंड अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Nov 2018 05:00 PM (IST) Updated:Sun, 25 Nov 2018 05:00 PM (IST)
शांतनु मिश्र को ओडिशा लिविंग लीजेंड अवार्ड
शांतनु मिश्र को ओडिशा लिविंग लीजेंड अवार्ड

संसू, संबलपुर : सामाजिक संस्था स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त प्रतिष्ठाता व प्रभारी ट्रस्टी शांतनु मिश्र को ओडिशा लिविंग लीजेंड अवार्ड से सम्मानित किया गया है। राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित ओडिशा लिविंग लीजेंड अवार्ड समारोह नगर के नंदपाड़ा निवासी शांतनु को उनके उल्लेखनीय सेवा कार्य के यह सम्मान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रताप जेना ने प्रदान किया। इस मौके पर प्रसिद्ध संबलपुरी गीत रंगबती के गीतकार मित्रभानु गौंटिया को भी यह सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर शांतनु ने इंटरनेट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी इंटरनेट के माध्यम से लोगों को सामाजिक विषय के बारे में जानने का मौका मिल रहा है। इसका सकारात्मक प्रभाव पूरे समाज पर पड़ रहा है। अपने संस्थान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अपने 250 से अधिक प्रोजेक्ट के साथ स्माइल फाउंडेशन प्रतिवर्ष करीब छह लाख बच्चे, युवा, पुरुष-महिला से सीधे संपर्क में रहकर शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा रोजगार, महिला सशक्तीकरण आदि के लिए देश के 25 राज्यों में कार्य करता है।

chat bot
आपका साथी