बुल्गारिया से अवार्ड लेकर लौटी अर्पिता का भव्य स्वागत

बुल्गरिया के बांस्को शहर में आयोजित लिटिल मिस गैलेक्सी अवार्ड 201

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 07:05 PM (IST)
बुल्गारिया से अवार्ड लेकर लौटी अर्पिता का भव्य स्वागत
बुल्गारिया से अवार्ड लेकर लौटी अर्पिता का भव्य स्वागत

जागरण संवाददाता, संबलपुर : बुल्गरिया के बांस्को शहर में आयोजित लिटिल मिस गैलेक्सी अवार्ड 2018 विजेता व संबलपुर की बेटी अर्पिता बेहेरा का गुरुवार की दोपहर संबलपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। अर्पिता बुधवार को भुवनेश्वर में थी और वहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इसका आदर सम्मान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और उपहार स्वरूप एक लैपटॉप प्रदान किया।

गुरुवार की दोपहर अर्पिता अपने अभिभावकों के साथ भुवनेश्वर-बलांगीर इंटरसिटी ट्रेन से संबलपुर पहुंची। उसके लौटने की खबर लगते ही उसके प्रशंसक, शुभ¨चतक, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका और छात्र छात्रा सहित पृथ्वीराज बेहेरा, जासरथी बेहेरा, गोपाल सामंतराय स्वागत के लिए संबलपुर स्टेशन पहुंच गए और ट्रेन से नीचे उतरते ही अर्पिता को फूलों की माला से लाद दिया।

संबलपुर के साक्षीपाड़ा निवासी व्यवसायी राजेश बेहेरा और वीणा बेहेरा की पुत्री अर्पिता सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा है। बचपन से ही उसे माड¨लग का शौक रहा है और इसी शौक ने उसे अब तक कई अवार्ड दिला चुका है। उसका सपना विश्व सुंदर बनकर देश का नाम रोशन करना है। बुल्गारिया में आयोजित प्रतियोगिता में अर्पिता का कड़ा मुकाबला केनिया, दक्षिण आफ्रिका और जर्जिया के प्रतिभागियों के साथ था। लेकिन उसने सबको पीछे छोड़ जीत हासिल कर ली। उसकी इस सफलता के पीछे माता-पिता, शिक्षक-शिक्षिका, जिला प्रशासन, विधायक डॉ. रासेश्वरी पाणिग्राही का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी