आंवला नवमी और राधा चरण दर्शन उत्सव मना

शहर के केछुपानी गांव के हनुमान मंदिर में आंवला नवमी और श्री राधा चरण दर्शन उत्सव सोल्लास मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 10:00 PM (IST)
आंवला नवमी और राधा चरण दर्शन उत्सव मना
आंवला नवमी और राधा चरण दर्शन उत्सव मना

संवाद सूत्र, बामड़ा : शहर के केछुपानी गांव के हनुमान मंदिर परिसर में आंवला नवमी और श्री राधा चरण दर्शन उत्सव सोल्लास मना। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों समेत कार्तिक व्रतियों ने मंदिर परिसर में स्थित आंवला पेड़ की पूजा-अर्चना, भागवत पाठ, भजन, कीर्तन के उपरांत सभी अन्न भोग ग्रहण किया। पूजक तुलाराम प्रधान ने व्रत कथा सुनायी। मान्यता है कि कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला पेड़, तुलसी पेड़ और मालती पेड़ के नीचे बैठ कर पूजा अर्चना और श्री राधाजी के चरण दर्शन से पुण्य प्राप्त होता है। राधा जी का चरण साल भर साड़ी में ढका रहता है और सिर्फ आंवला नवमी को ही एक बार उनके चरण के दर्शन होते हैं। मंगलवार से ही कार्तिक मास का पूजन शुरु हो जाता है। उत्सव में हेमंत चंद्र साहू, खिरोद सा, सुकांत नायक, सुशांत नायक, बिरंचि प्रधान, सुनील नायक, प्रयाग चौधरी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी