संबलपुर में नौ करोड़ से बनेगा प्रेक्षागृह

पश्चिम ओडिशा विकास परिषद की ओर से संबलपुर में एक हजार दर्श

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 05:52 PM (IST)
संबलपुर में नौ करोड़ से बनेगा प्रेक्षागृह
संबलपुर में नौ करोड़ से बनेगा प्रेक्षागृह

जागरण संवाददाता, संबलपुर :

पश्चिम ओडिशा विकास परिषद की ओर से संबलपुर में एक हजार दर्शकों के बैठने लायक अत्याधुनिक प्रेक्षागृह का निर्माण नौ करोड़ रुपये की लागत कराया जाएगा। इसके लिए भूमि पूजन गुरुवार को संपन्न हुआ।

स्थानीय अग्निशमन केंद्र के निकट स्थित प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में इस बहुप्रतीक्षित प्रेक्षागृह का निर्माण किया जाएगा। स्थानीय लोग लंबे अर्से से इसकी मांग कर रहे थे।

भूमि पूजन के अवसर पर पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष किशोर महांती, संबलपुर विधायक डॉ. रासेश्वरी पाणिग्राही, संबलपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष विजय महांती, जिलाधीश समर्थ वर्मा, बीजद जिला अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार रथ आदि उपस्थित थे। बताया गया है कि प्रस्तावित प्रेक्षागृह में वाहनों की पार्किंग के लिए भूतल पर व्यवस्था होगी।

chat bot
आपका साथी