बरडोल और बरगां पंचायत में 72 घंटे का शटडाउन

संवाद सूत्र संबलपुर बरगढ़ जिले के सदर ब्लॉक अंतर्गत काटापाली में संक्रमितों की संख्या में व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 06:14 AM (IST)
बरडोल और बरगां पंचायत में 72 घंटे का शटडाउन
बरडोल और बरगां पंचायत में 72 घंटे का शटडाउन

संवाद सूत्र, संबलपुर : बरगढ़ जिले के सदर ब्लॉक अंतर्गत काटापाली में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के बाद बरडोल व बरगां पंचायत में सोमवार की रात 12 बजे से गुरुवार की रात 12 बजे तक शटडाउन कर लोगों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी। साथ ही जरूरत पड़ने पर बाहर निकलते समय कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा गया है। सोमवार को बरडोल के सरपंच शरद कुमार अदावर और बरगां सरपंच रंजीता खमारी की ओर से इस बारे में नोटिस जारी की गयी। सरपंचों ने लोगों से इसमें सहयोग करने और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सहयोग की अपील की है।

उधर बरगढ़ नगरपालिका के निर्वाही अधिकारी राजेश कुमार साहू की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि काटापाली गांव में संक्रमण की भयावहता को देखते हुए प्रशासन की ओर से काटापाली को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। बावजूद इसके काटापाली गांव के कई लोग बरगढ़ शहर आकर आमलोगों के साथ मिलजुल रहे हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका की ओर से शक्तिनगर स्थित कल्याण मंडप में स्वाब टेस्ट की व्यवस्था की गयी है। यह टेस्ट पूर्वान्ह के 10 बजे से अपरान्ह के 4 बजे तक किया जायेगा। जिन लोगों को कोरोना के जरा भी लक्षण या काटापाली गांव के लोगों से संपर्क में आने के बाद कोरोना संक्रमण का संदेह है।

chat bot
आपका साथी