संबलपुर में दो कोरोना योद्धा समेत 66 संक्रमित

संवाद सूत्र संबलपुर संबलपुर जिले में बुधवार को 66 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इनमें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 08:13 PM (IST)
संबलपुर में दो कोरोना 
योद्धा समेत 66 संक्रमित
संबलपुर में दो कोरोना योद्धा समेत 66 संक्रमित

संवाद सूत्र, संबलपुर : संबलपुर जिले में बुधवार को 66 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इनमें से 53 संबलपुर महानगर निगम क्षेत्र के हैं, जबकि अन्य 13 विभिन्न ब्लॉक के हैं। इनमें दो कोरोना योद्धा भी शामिल हैं। जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, महानगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मोदीपाड़ा स्थित पानी टंकी इलाके के दो कोरोना योद्धा समेत चार संक्रमित मिले। इनके अलावा, धनुपाली के शिवनगर से चार, बुर्ला शहर से तीन, दलेईपाड़ा स्थित भागवत मंदिर इलाके से तीन, मोदीपाड़ा से तीन, बड़ा बाजार से दो, हीराकुद के कालूपाडा से दो और क्रिश्चियनपाड़ा से दो, बरेईपाली के डुमेरपाड़ा से दो, खेतराजपुर स्थित स्वर्ण टावर से दो, चंदननगर से दो, मोतीझरण स्थित एलआइसी कॉलोनी से दो संक्रमित मिले।

इसी तरह, एएन गुहा लेन, बुर्ला के आट्टा चक्की पाड़ा, बुर्ला डेली मार्केट, बरेईपाली, दलेईपाड़ा, भूतापाड़ा, हीराकुद के थानापाड़ा, देहेरीपाली, बस्ती स्थित मारवाड़ी धर्मशाला गली, गुजराती कॉलोनी, जेल कॉलोनी, खेतराजपुर के जालान गली और परदेशीपाड़ा, मंडलिया, मोदीपाड़ा के लेबर कॉलोनी, मोतीझरण, सेवा नर्सिंगहोम के निकट, पेंशनपाड़ा, पुटीबंध, पीडब्लूडी कॉलोनी, सोनापाली और हीराकुद के टिकरापाड़ा से एक एक संक्रमित मिले। जिला के मानेश्वर ब्लॉक अंतर्गत धमा से दो और गिरिपाली से एक, रेंगाली ब्लॉक के लईडा से एक, बामड़ा ब्लॉक के स्टेशन बस्ती से दो, रेढ़ाखोल ब्लॉक के लदलदा से दो, धनकौड़ा ब्लॉक के कनखिडा से एक, कुचिडा ब्लॉक के लुहापोषी से एक और कुचिडा निकाय अंतर्गत वार्ड- 4 से दो और वार्ड-9 से एक संक्रमित मिले।संबल

chat bot
आपका साथी