संबलपुर में छह नाबालिगों के साथ 17 नए संक्रमित

कैचवर्ड स्थिति नाजुक - शहर के विभिन्न स्थानों को किया जा रहा सैनिटाईज - जिला में अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 08:18 PM (IST)
संबलपुर में छह नाबालिगों के साथ 17 नए संक्रमित
संबलपुर में छह नाबालिगों के साथ 17 नए संक्रमित

कैचवर्ड : स्थिति नाजुक

- शहर के विभिन्न स्थानों को किया जा रहा सैनिटाईज

- जिला में अबतक 264 संक्रमितों में से 135 हुए स्वस्थ

--------------

संवाद सूत्र, संबलपुर : संबलपुर जिला के संबलपुर महानगर निगम, रेढ़ाखोल शहर, कुचिडा शहर और उपनगर बुर्ला क्षेत्र से रविवार को कोरोना संक्रमित 17 नए मामले सामने आये। इन नए मामलों के साथ जिला में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 264 हो गयी है। जिसमें से अबतक 135 स्वस्थ हो चुके हैं। महानगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई स्थानों को कंटेंनमेंट और बफर जोन घोषित करने समेत अन्य कई स्थानों पर धारा-144 लागू किया गया है। इसी के साथ संक्रमण को काबू करने की खातिर महानगर निगम और अग्निशमन विभाग की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों को सैनिटाईज किया जा रहा है।

जिला प्रशासन की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि रविवार के दिन पाए गए कोरोना के 17 नए संक्रमितों में छह नाबालिग, चार पुरुष और सात महिलाएं हैं। इस सबको इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल भेजे जाने समेत इनका कांटेक्ट ट्रेसिग किया जा रहा है। संबलपुर महानगर निगम अंतर्गत भतरा गांव की 4 वर्षीय बच्ची, बूढ़ाराजा के 12 वर्षीय बालक, स्टेशनपाड़ा के 14 वर्षीय बालक और पांचगोछिया तलीपाड़ा के 16 वर्षीय किशोर, साक्षीपाड़ा की 21 वर्षीय युवती, बड़ा बाजार की 22 वर्षीय युवती, भतरा गांव की 27 वर्षीय युवती, बड़ा बा•ार की 55 वर्षीय महिला, भतरा गांव के 52 वर्षीय पुरुष, बरेईपाली के 25 वर्षीय युवक, खेतराजपुर की 50 वर्षीय महिला और 72 वर्षीय वृद्ध , उपनगर बुर्ला के गौड़पाली की 35 वर्षीय महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया। इनके अलावा, कुचिडा नगरनिकाय के वार्ड नंबर- 4 अंतर्गत नर्सरी पाड़ा के 32 वर्षीय युवक समेत रेढ़ाखोल नगर निकाय के खंडढिप की 13 वर्षीय किशोरी, 17 वर्षीय किशोर और 36 महिला को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड हॉस्पिटल भेजा गया है। इन संक्रमितों में से कुछ होम क्वारंटाइन में थे । जबकि अन्य कुछ स्थानीय संक्रमण के मामले हैं।

chat bot
आपका साथी