शिवकुमार देश में 44वें स्थान पर

By Edited By: Publish:Tue, 26 Aug 2014 03:09 AM (IST) Updated:Mon, 25 Aug 2014 06:05 PM (IST)
शिवकुमार देश में 44वें स्थान पर

जागरण संवाददाता, संबलपुर : स्थानीय घनकौड़ा निवासी शिवकुमार गोयल का सपना अब साकार होने जा रहा है। हाईस्कूल की पढ़ाई के दौरान ही उसने भविष्य में चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने का सपना देखा था और इस सपने को पूरा करने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी। इसी तैयारी का नतीजा सामने आया है। चार्टर्ड एकाउंटेंट की आइपीसीसी परीक्षा में शिवकुमार को अखिल भारतीय स्तर पर 44वां स्थान मिला है।

पिता इंद्रजीत गोयल और माता मंजू गोयल के पुत्र शिवकुमार ने चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने का सपना साकार करने के लिए कोचिंग क्लास के साथ-साथ दिन में सोलह घंटे से अधिक समय पढ़ाई की। सीपीटी की परीक्षा में 200 में से 176 अंक हासिल कर बेहतर प्रदर्शन करने के बाद अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित आइपीसीसी की परीक्षा में 700 में से 505 अंक प्राप्त किए हैं।

chat bot
आपका साथी