हनुमान वाटिका चौक में मिला आरजीएच में भर्ती युवक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला सरकारी अस्पताल, आरजीएच में भर्ती कराया गया युवक

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 03:01 AM (IST)
हनुमान वाटिका चौक में मिला आरजीएच में भर्ती युवक

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

राउरकेला सरकारी अस्पताल, आरजीएच में भर्ती कराया गया युवक रघुनाथपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान वाटिका चौक में मिला। मोबाइल फोन के टावर से बैटरी चुराने के क्रम में करंट लगने से झुलसे इस युवक को पुलिस ने आरजीेएच में भर्ती कराया था। रविवार की रात इस युवक को हनुमान वाटिका चौक के पास फुटपाथ में पड़ा देखकर जनकल्याण संगठन के प्रमुख व पूर्व नगरपाल नरेंद्र त्रिपाठी, गुरुद्वारा श्री गुरु ¨सह सभा के महासचिव बलदेव ¨सह आदि की मदद से आरजीएच में लाकर भर्ती कराया गया।

रविवार की रात हनुमान वाटिका चौक से गुजरने के दौरान गुरुद्वारा श्री गुरु ¨सह सभा के महासचिव बलदेव ¨सह ने चौक के पास फुटपाथ में एक युवक को पड़ा देखा था। देखने से पता चला कि वह युवक झुलसी हुई हालत में है। जिससे उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाने को 108 एंबुलेंस को फोन किया। जिसके बाद इसकी सूचना मिलने से वहां पर जनकल्याण संगठन के प्रमुख व पूर्व नगरपाल नरेंद्र त्रिपाठी, मनोज शतपथी, शंकर राव, विश्वजीत नायक, देवाशिष कुमार आदि भी पहुंचे। एंबुलेंस के आने में देरी होने से मनोज शतपथी की कार में युवक को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पता चला कि युवक का नाम तरुण कुमार है तथा वह छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले का निवासी है। इस युवक को कुछ दिनों पूर्व एक मोबाइल फोन के टावर से बैटरी चुराने के क्रम में करंट लगने के बाद झुलस जाने से उदितनगर पुलिस ने आरजीएच में भर्ती कराया गया था। लेकिन चोरी के मामले में पकड़े जाने के बाद आरजीएच में चिकित्साधीन हालत में यह युवक वहां से बाहर निकलकर हनुमान वाटिका चौक कैसे पहुंचा, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

chat bot
आपका साथी