हीमोफिलिया पीडि़तों व्यथा पर डाला प्रकाश

हीमोफिलिया सोसाइटी की राउरकेला चैप्टर की ओर से रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 11:01 PM (IST)
हीमोफिलिया पीडि़तों व्यथा पर डाला प्रकाश
हीमोफिलिया पीडि़तों व्यथा पर डाला प्रकाश

जागरण संवाददाता, राउरकेला: हीमोफिलिया सोसाइटी की राउरकेला चैप्टर की ओर से रविवार को विश्व हीमोफिलिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सोसाइटी से जुड़े डॉक्टरों पीड़ितों की व्यथा प्रकाश डाला। साथ ही सोसाइटी की वार्षिक आम बैठक का आयोजन भी किया गया। यह कार्यक्रम पानपोष रोड स्थित होटल मंत्रा पैलेस में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम तीन सत्रों में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सोसाइटी का वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अध्यक्ष डा. डीबी दाश ने स्वागत भाषण दिया। सचिव आरएस दाश ने संपादकीय विवरण प्रस्तुत किया । इसमें हीमोफिलिया से पीड़ित लोगों के लिये सोसाइटी की ओर से किए जा रहे कार्य का ब्योरा दिया गया। इन कार्याें में सरकार से भी और अधिक सहयोग की अपेक्षा की गई। दूसरे सत्र में विश्व हीमोफिलिया दिवस मनाया गया। जिसमें डा. डीबी दास ने यह दिवस मनाने के बारे में जानकारी प्रदान की। आरजीएच के डॉक्टर पीके पात्र ने प्रोफिलेक्सिस थेरेपी से इलाज के बारे में सारगर्भित वक्तव्य रखा। अन्य में स्वास्थ्य एवं देखभाल को लेकर डॉ. विश्वजीत महापात्र ने भी अपने विचार रखे। इसके अलावा हीेमोफिलिया से दिव्यांगता पर डा. पी लाल ने अपना विचार रखा। तृतीय सत्र में महिला व युवा संयोजकों का चयन किया गया। अंत में हीमोफिलिया से पीड़ित जरूरतमंद लोगों के बीच फैक्टर का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का समापन देवेंद्र महाराणा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

chat bot
आपका साथी