लक्ष्य अकादमी की ओडिशी नृत्य कार्यशाला संपन्न

सांस्कृतिक संगठन लक्ष्य ओडिशी अकादमी की ओर से आयोजित दस दिव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 06:36 AM (IST)
लक्ष्य अकादमी की ओडिशी नृत्य कार्यशाला संपन्न
लक्ष्य अकादमी की ओडिशी नृत्य कार्यशाला संपन्न

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सांस्कृतिक संगठन लक्ष्य ओडिशी अकादमी की ओर से आयोजित दस दिवसीय ओडिशी कार्यशाला का समापन हुआ। इस मौके पर कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

झीरपानी स्थित लक्ष्य सोसाइटी की ओर से 2 मई से ओडिशी नृत्य कार्यशाला आयोजित किया गया था। प्रख्यात नृत्य गुरु सुजाता महापात्र के द्वारा इसमें शामिल प्रतिभागियों को नृत्य की विभिन्न विधा तथा तकनीक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नृत्य गुरु केलुचरण महापात्र की नृत्य कला पर आधारित प्रशिक्षण इस कार्यशाला में दिया गया है। नृत्य शिल्पी व लक्ष्य ओडिशी सोसाइटी की निदेशक मुनमुन प्रुष्टि ने इस कार्यक्रम का संचालन किया एवं इसके आयोजन के संबंध में जानकारी दी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि संतोष कुमार स्वाईं मौजूद थे। उन्होंने कला को निखारने के लिए इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की। लक्ष्य कल्चरल सोसाइटी के निदेशक सुलतान खान, लक्ष्य किड्स स्कूल की प्रिसिपल झुनू प्रुष्टि समेत अन्य लोग इसमें मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी