अभिनंदन की रिहाई पर राउरकेला में मना जश्न

देश के जवानों का उत्साह बढ़ाने तथा वीर जवान अभिनंदन की रिह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 11:29 PM (IST)
अभिनंदन की रिहाई पर राउरकेला में मना जश्न
अभिनंदन की रिहाई पर राउरकेला में मना जश्न

जागरण संवाददाता, राउरकेला : देश के जवानों का उत्साह बढ़ाने तथा वीर जवान अभिनंदन की रिहाई पर शहर में जश्न का माहौल रहा। भाजपा की ओर से जहां पानपोष चौक में मिठाइयां बांटी गई एवं पटाखे फोड़े गए। स्माइल फॉर एवर फाउंडेशन की ओर से भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें एनआइटी तथा सुशीलावती सरकारी महिला कॉलेज की विद्यार्थी शामिल हुए।

पाकिस्तान के युद्धक विमान एफ-16 को मिग-21 मार गिराने वाले विग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तानी सीमा पर पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद भारत की कूटनीति के सामने घुटने टेक कर उसे पाकिस्तानी सेना के द्वारा रिहा कर देने पर देश भर में खुशी मनाई गई। शुक्रवार की शाम को पानपोष चौक पर भाजपाइयों ने खुशी मनाई एवं पटाखे फोड़े व मिठाइयां बांटी। शनिवार की सुबह स्माइल फॉर एवर फाउंडेशन के प्रमुख संतोष विश्वाल की अगुवाई में 150 फीट तिरंगा लेकर बीजू पटनायक चौक से यात्रा निकाली गई। इसमें एनआइटी तथा सुशीलावती सरकारी महिला कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए। रिग रोड से होकर बिरसा चौक तक यात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग भी इससे जुड़ते चले गए। बिरसा चौक पहुंचकर वीर जवानों के पक्ष में तथा आतंकवाद को खत्म करने के लिए नारे लगाए गए। यहां राष्ट्रगान के साथ इसका समापन हुआ।

chat bot
आपका साथी