पांच माह पूर्व कोरोना से मृत शिक्षक की हेल्थ स्मार्ट कार्ड बांटने में लगी ड्यूटी

बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) के तहत नए स्मार्ट कार्ड वितरण का काम जिले में मंगलवार से शुरू हुआ है। मंगलवार को सूबे के सीएम नवीन पटनायक ने जिले के राउरकेला शहर से इसका शुभारंभ किया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:48 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:48 AM (IST)
पांच माह पूर्व कोरोना से मृत शिक्षक की हेल्थ स्मार्ट कार्ड बांटने में लगी ड्यूटी
पांच माह पूर्व कोरोना से मृत शिक्षक की हेल्थ स्मार्ट कार्ड बांटने में लगी ड्यूटी

जासं, राउरकेला : बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) के तहत नए स्मार्ट कार्ड वितरण का काम जिले में मंगलवार से शुरू हुआ है। मंगलवार को सूबे के सीएम नवीन पटनायक ने जिले के राउरकेला शहर से इसका शुभारंभ किया था। वहीं इस स्वास्थ्य कार्ड के वितरण को लेकर लाभुकों के बारे में उपयुक्त तथ्यों की जांच तथा एंटी के लिए प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को रिटेलर का सहयोग करने के लिए नियुक्त किया गया है। इसे लेकर सरकारी आदेश भी है। हालांकि पांच माह पहले कोरोना महामारी के चपेट में आने से मारे गए एक शिक्षक को भी ड्यूटी करने के लिए निर्देश जारी हुआ है। इससे यह भी कयास लगाए जा रहे है कि शिक्षा विभाग के पास शिक्षक-शिक्षिकाओं के संबंध में सही जानकारी भी नहीं है। वर्तमान परिस्थिति में सरकारी शिक्षकों को शिक्षादान समेत विभिन्न सरकारी कार्य में नियोजित किया जाता है। इसे लेकर जिला तथा स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी माध्यम से संबंधित शिक्षकों को सरकारी कार्यादेश दिया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार से जिले के लाभुकों को बीएसकेवाई स्मार्ट कार्ड वितरण योजना शुरू हुई है। इस योजना को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जिला दौरे पर आकर शुभारंभ किए थे। इस कार्ड के वितरण में संबंधित रिटेलर को सहयोग करने तथा सही लाभुकों को उपयुक्त तथ्य जांच कर एंट्री करने के लिए शहर के विभिन्न प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं के नाम पर ड्यूटी का निर्देश जारी किया गया है। राउरकेला महानगर निगम की ओर से पत्र (संख्या-12358, ता.9.9.2021) में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम की सूची जारी की गई है। जिसमें नयाबाजार उच्च विद्यालय में आगामी 17 तारीख को आयोजित होने वाले कार्ड वितरण कैंप में बासंती कॉलोनी स्थिति एएल-25 में रहने वाले तथा मालगोदाम कल्याणी देवी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक स्व शारदा प्रसाद भोल को भी ड्यूटी का निर्देश दिया गया है। जबकि उनकी 5 माह पूर्व कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। दूसरी ओर स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से शिक्षक शिक्षिकाओं की सूची तैयार की गई है उक्त बीइओ को श्री भोल के वर्तमान में जीवित नहीं होने की जानकारी कैसे नहीं हो पाई। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के पास शिक्षक-शिक्षिकाओं की सही जानकारी नहीं रहने तथा इसके लिए कौन जिम्मेदार है व शिक्षा विभाग व सरकारी व्यवस्था किस तरह काम कर रही है, इसे लेकर आम लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस संबंध में बिसरा प्रखंड शिक्षा अधिकारी प्रज्ञा परिमाता जेना ने कहा कि शारदा प्रसाद भोल का नाम भूलवश ड्यूटी सूची में प्रकाशित हो गया है। हालांकि बाद में इसे बदल दिया गया है। उन्हें कहा कि आरएमसी की ओर से उन्हें शिक्षकों की सूची मांगी गई थी। जिस पर उन्होंने विभाग को कहा था कि कोविड ड्यूटी के लिए दिए गए शिक्षकों की सूचियां से नई सूची तैयार कर सकते है। पुरानी सूची से ड्यूटी बांटे जाने के कारण इस तरह की त्रुटि होने की बात उन्होंने कही है।

chat bot
आपका साथी