सुंदरगढ़ के श्रमिक गुजरात में बंधक बने

गुजरात में काम करने गए ओडिशा के श्रमिकों को बंधक बना लिया गया है, श्रम अधिकारी प्रणव पात्र ने जिलापाल से बातचीत कर बंधक बने श्रमिकों को शीघ्र मुक्त कराने का प्रयास करने की बात कही है।

By BabitaEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 11:17 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 11:17 AM (IST)
सुंदरगढ़ के श्रमिक गुजरात में बंधक बने
सुंदरगढ़ के श्रमिक गुजरात में बंधक बने

राउरकेला, जेएनएन। गुजरात के राजकोट जिले में काम करने गए सुंदरगढ़ जिले के आधा दर्जन श्रमिकों को बंधक बना लिया गया है। जबकि 11 में से पांच श्रमिक किसी तरह भाग कर वापस लौट आने में सफल हो गए। सुंदरगढ़ शिल्पांचल श्रमिक सभा के नेता दिगंबर महंती के साथ वापस लौटे श्रमिकों ने श्रम कार्यालय पहुंच कर अपने साथी श्रमिकों को मुक्त कराने की गुहार लगाई। 

इस बीच जिला श्रम अधिकारी प्रणव पात्र ने इस संबंध में जिलापाल से बातचीत कर बंधक बने श्रमिकों को शीघ्र मुक्त कराने का प्रयास करने की बात कही है। श्रमिकों ने बताया कि 22 दिसंबर को बिसरा ब्लाक के पतरापल्ली के एक दलाल ने 11 हजार रुपये मासिक वेतन तथा भोजन व रहने का पैसा अलग से दिलाने का झांसा देकर 11 आदिवासी युवकों को गुजरात के राजकोट जिले में ले गया था।

इसमें बिसरा ब्लॉक के ठेठइपोष गांव के नित्यानंद तांती, बासुदेव तांती, दुर्गाचरण मुंडारी, दयाल मुंडा, जल्दा सी ब्लाक के मनोहर तिर्की, अजूबा खलको, दिनेश एक्का, शिशिर एक्का, निरंतर एक्का, अरुण बाड़ा व जुरदास मिंज शामिल है। 

chat bot
आपका साथी