पतालकांड को हरा सूखाबांध चैंपियन

जागरण संवाददाता, बीरमित्रपुर : बीआरआइ क्लब मैदान में यंग एसोसएशिन के नॉक आउट फुटबाल च

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 06:59 PM (IST)
पतालकांड को हरा सूखाबांध चैंपियन

जागरण संवाददाता, बीरमित्रपुर :

बीआरआइ क्लब मैदान में यंग एसोसएशिन के नॉक आउट फुटबाल चैंपियनशिप का फाइनल मैच सूखाबांध एवं पतालकांड के बीच खेला गया। इसमें सूखाबांध ने 3-1 गोल से जीत दर्ज की।

यंग एसोसिएशन का यह टूर्नामेंट 18 सितंबर से शुरू हुआ था जिसमें आसपास की आठ टीम शामिल हुई थी। मैन आफ दि टूर्नामेंट सुखाबांध के विनोद ओराम, बेस्ट गोलकीपर सुखाबांध के विकास कुजूर, बेस्ट प्लेयर किशोर कुजुर, मैन आफ दि मैच बुधु ओराम को दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि राउरकेला के चिकित्सक डा. एके सिन्हा विनोद अग्रवाल, बीएसएल कंपनी के प्रबंधक अमूल्य बारिक, यंग एसोसिएशन के पूर्व फुटबालर सुशील तिर्की, अध्यक्ष चतुर्भुज नायक, सचिव संदीप मिश्र, कोषाध्यक्ष नुटुन अय्यर, मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक निहार सुरीन, चंदन विश्वकर्मा उपस्थित थे। अतिथियों के द्वारा विजेता व उपविजेता को दस हजार व सात हजार नगद के साथ ट्राफी प्रदान किया गया। टूर्नामेंट में रेफरी वेणु मसंत, रसराज नायक व तरुण बेहरा ने निभाई।

chat bot
आपका साथी