पुरी रथयात्रा में जाने के लिए राउरकेला से स्पेशल ट्रेन

ट्रेन राउरकेला, चक्रधरपुर, क्योेंझर, कटक, खोद्र्धा रोड होकर पुरी पहुंचेगी एवं इसी रूट से वापसी भी होगी।

By BabitaEdited By: Publish:Fri, 13 Jul 2018 01:53 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jul 2018 01:53 PM (IST)
पुरी रथयात्रा में जाने के लिए राउरकेला से स्पेशल ट्रेन
पुरी रथयात्रा में जाने के लिए राउरकेला से स्पेशल ट्रेन

राउरकेला, जेएनएन। पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को लेकर राउरकेला  से विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है। रथयात्रा और बाहुड़ा यात्रा के एक दिन पहले राउरकेला से पुरी के लिए पैसेंजर ट्रेन जाएगी और दूसरे दिन वहां से वापस आएगी। ट्रेन राउरकेला, चक्रधरपुर, क्योेंझर, कटक, खोद्र्धा रोड होकर पुरी पहुंचेगी एवं इसी रूट से वापसी भी होगी। 

दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता गार्डनरीच स्थित कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार विशेष पैसेंजर ट्रेन 13 जुलाई को दोपहर 11.20 बजे राउरकेला से खुलेगी एवं रात 12.15 बजे पुरी पहुंचेगी। 14 जुलाई की रात 11.25 बजे पुरी से खुलकर 15 जुलाई को दोपहर 11 बजे राउरकेला पहुंचेगी। इसी प्रकार 23 जुलाई को बाहुड़ा यात्रा के दिन भी पैसेंजर ट्रेन निर्धारित समय पर खुलेगी। यह ट्रेन राउरकेला, बिसरा, मनोहरपुर, गोइलकेरा, चक्रधरपुर, चाईबासा, डगुंआपोषी, नयागढ़, क्योंझरगढ़, हरिचंदनपुर, झंकपुरा, कटक, मंचेश्वर, भुवनेश्वर, खोद्र्धारोड स्टेशन में रुकेगी। पिछले साल पुरी रथयात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा राउरकेला से नहीं थी। इस साल विशेष ट्रेन चलने से प्रभु जगन्नाथ के भक्तों को आने जाने में सुविधा होगी। 

chat bot
आपका साथी