सदस्यों की संख्या में 50 फीसद बढ़ोत्तरी का लक्ष्य रखें : महांती

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 के गवर्नर फकीर चरण मोहंती की अगुवाई में सदस्यता बढाने को लेकर मिशन पॉशिबल नामक नामक वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 02:00 AM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 02:00 AM (IST)
सदस्यों की संख्या में 50 फीसद बढ़ोत्तरी का लक्ष्य रखें : महांती
सदस्यों की संख्या में 50 फीसद बढ़ोत्तरी का लक्ष्य रखें : महांती

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 के गवर्नर फकीर चरण मोहंती की अगुवाई में सदस्यता बढाने को लेकर मिशन पॉशिबल नामक नामक वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सदस्यों की संख्या में 50 फीसद बढ़ोत्तरी का लक्ष्य रखने का आह्वान किया।

रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला मिडटाउन की मेजबानी में आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष मुकेश भज्जिका ने सेमिनार से जुड़े सभी अतिथि, वक्ताओं और अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया जबकि मंजीत सिंह अरोड़ा ने इसका संचालन किया। वक्ताओं के पैनल में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुभाष साहू, डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप अध्यक्ष, डॉ. अशोक सिंह, सहायक रोटरी समन्वयक, पीडीजी प्रदीप मुखर्जी , रोटरी समन्वयक और मलेशिया के आरआईडी- 3300 के डॉ.शिवा अनंतन द्वारा संबंधित विषय पर विचार रखे गये तथा सदस्यता बढ़ाने और सदस्यों को बनाए रखने पर सुझाव दिये। महासचिव आलम सिंह रूपरा, एजी हरजीत हुरा, एजी विनय गुप्ता, संजय पुरोहित, डॉ. पीके वर्मा, राकेश गोयल, पूर्व डिस्ट्रक्टि गवर्नर शशि वर्दवनकर, शंभू जगतरामका, हरजीत सिंह हुरा, रणजीत सिंह सैनी, राकेश दवे, एसपी चतुर्वेदी, प्रमोद रथ, डीजीई सुनील फटक, डीजीएन शशांक रस्तोगी और कई जिला अधिकारी, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, कांफ्रेंस के अध्यक्ष डीआर पटनायक, पीआरओ सतीश अग्रवाल समेत भारत और विदेशों के अन्य जिलों से कुल 179 रोटरी सदस्यों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी