तीज मेला का महिलाओं व बच्चों ने उठाया आनंद

राजस्थान परिषद की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति भी हरियाली साव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jul 2017 02:46 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jul 2017 02:46 AM (IST)
तीज मेला का महिलाओं व बच्चों ने उठाया आनंद
तीज मेला का महिलाओं व बच्चों ने उठाया आनंद

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राजस्थान परिषद की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति भी हरियाली सावन तीज मेला हर्षोल्लास से मनाया गया। बुधवार को अमर भवन में आयोजित इस मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की, वहीं खेलकूद व स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लिया। इस मेले को लेकर महिलाओं व बच्चों मे खासा उत्साह देखा गया। मेले में अनेक प्रकार के घर की साज-सज्जा, महिलाओ, बच्चों, कपड़ो, प्रसाधन सामग्रियां, स्वास्थ्य संबंधी., गेम्स, लजीज व्यंजन आदि के स्टॉल लगे थे। इसके अलावा फैंसी कपड़े, राखी, गेम्स, सेल्फी कार्नर, सेल्फी कांटेस्ट , महिलाओं दके लिए घाघरा जीतने का लकी ड्रा जिसका महिलाओ और बच्चो ने जमकर लुफ्त उठाया। मेले का उद्घाटन परिषद् के संरक्षक काशीप्रसाद झुनझुनवाला ने किया। इस मेले में स्टाल लगाने के लिए कोलकाता, टाटा, बिलासपुर, रांची, राउरकेला और आसपास के क्षेत्र से महिला उद्यमियों की टोली शामिल हुई। कार्यक्रम में परिषद् के अनूप टिबड़ेवाल, रमेश पोद्दार, अनिल जैन, बिनोद नरेड़ी, प्रेम मोदी, ललित केजरीवाल, ओमप्रकाश खंडेलवाल, संतोष अग्रवाल आदि शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजू केडिया, ललिता लाठ, वरुण सोमानी, प्रतीक क्याल, रवि बगड़िया, अर्चना शर्मा, रेनू बांगड़, चन्दन बाला गोलछा, बबिता मुरारका, संजय सिखवाल का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी