तालमेल व ईमानदारी से होंगे रिश्ते मजबूत

रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला मिड टाउन की ओर से व्यक्तित्व एव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 06:15 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 06:15 PM (IST)
तालमेल व ईमानदारी से होंगे रिश्ते मजबूत
तालमेल व ईमानदारी से होंगे रिश्ते मजबूत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला मिड टाउन की ओर से व्यक्तित्व एवं रिश्तों को मजबूत बनाने को लेकर संगोष्ठी आयोजित हुई। रंग शीर्षक इस संगोष्ठी में जेसीआइ अनुगूल के प्रमुख पंकज अग्रवाल ने रिश्ते को मजबूत बनाने आपस में तालमेल, पूरी ईमानदारी बरतने तथा झूठ से बचने, गलती स्वीकारने की सलाह दी गई। ऑडियो-विजुअल गाने, कुछ फिल्मों के प्रमुख दृश्य के जरिए रिश्तों में सुधार व मजबूती लाने के विभिन्न तरीके बताए। मां, बेटा, पत्नी, भाई बहन, अपने कर्मचारी, संस्थान के नौकर से रिश्तों पर भी रोशनी डाली। परिवार के रूप में व्यवहार होने से काम में पारदर्शिता के साथ साथ आपस में रिश्ते मजबूत होते हैं। मालिक व नौकर के बीच दूरी बढ़ने से संस्थान को नुकसान ही है। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर इसके ऊपर बड़े सुंदर और मनोरंजक तरीके से जानकारी साझा की गई। क्लब के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने इसका संचालन किया। सचिव डा. सुबोध कुमार मेहर, सर्जेंट एट आर्म संजय अग्रवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। अंत में रामअवतार अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ में एफसी महंती, संजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, डा. संतोष अग्रवाल आशा शर्मा, आरके वजीर, डा. पीके वर्मा, कुलमणि मिश्रा, विनय कुमार गुप्ता, डा. राकेश जैन, सम्राट अग्रवाल, मुकेश भज्जिका राजेश जैन, मंजीत पनेसर, आदित्य महापात्र, नीरज साकुनिया, गौतम शर्मा, असीम महंती, आरती महंती, मनीष अग्रवाल, कनिका अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रिया मित्तल, मिताली महंती, रुना महंती, रितु साकुनिया, दिलराज कौर, नीरू जैन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी