आरएसपी में सेल प्रशिक्षण सलाहकार समिति की बैठक

सेल प्रशिक्षण सलाहकार समिति एक बैठक में आरएसपी सीइओ सम्मेल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 11:39 PM (IST)
आरएसपी में सेल प्रशिक्षण सलाहकार समिति की बैठक
आरएसपी में सेल प्रशिक्षण सलाहकार समिति की बैठक

जागरण संवाददाता, राउरकेला: सेल प्रशिक्षण सलाहकार समिति एक बैठक में आरएसपी सीइओ सम्मेलन कक्ष में हुई। इसकी अध्यक्षता सीइओ दीपक चट्टराज ने की। अन्य लोगों में ईडी, एमटीआइ कामाक्षी रमण, ईडी, कार्मिक व प्रशासन राजवीर सिंह, कार्यपालक निदेशक, व‌र्क्स गौतम बनर्जी, ईडी, सामग्री प्रबंधन डीके महापात्र सहित सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष शामिल रहे।

इस सम्मेलन में सीइओ दीपक चट्टराज ने कहा कि पिछले दिनों, आरएसपी के प्रदर्शन में जो उल्लेखनीय वृद्धि हासिल हुई है, उसका श्रेय कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास को जाता है। एचआरडी ने इस पूरे प्रक्रिया में सही तालमेल बैठाने की प्रमुख भूमिका निभाई है। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे विशेषीकृत प्रशिक्षण, कौशल हस्तांतरण, निर्णय लेने में डेटा का उपयोग, ई-लर्निंग, एक मजबूत प्रणाली प्रतिक्रिया विकसित करना, केस स्टडीज का एक डेटा बैंक बनाना आदि पर भी प्रकाश डाला। वहीं प्रत्येक एचआरडी इकाई को अपनी विशेषज्ञता के विशिष्ट क्षेत्र में उत्कृष्टता का केंद्र बनाने पर भी उनका जोर रहा। ईडी, एमटीआइ ने अधिक संख्या में केस स्टडीज विकसित करने के लिए कहा, जिसे सीखने के लिए प्रभावी उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने एमटीआइ और आरएसपी के एचआरडी सेंटर में प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर उठे प्रतिक्रिया पर अपने विचार व्यक्त किए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी