निरंतर विकास किसी भी संगठन की स्थिरता की कुंजी है : सीईओ

राउरकेला इस्पात संयंत्र के सीईओ दीपक चट्टराज ने शुक्रवार को एचआरडी सेंटर में नई एचआर पहल स्पंदन-गैल्वनाइजिग पीपुल इन एक्शन (लोगों को क्रियाशील बनाने के लिए प्रेरित करना) की शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 11:09 PM (IST)
निरंतर विकास किसी भी संगठन की स्थिरता की कुंजी है : सीईओ
निरंतर विकास किसी भी संगठन की स्थिरता की कुंजी है : सीईओ

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र के सीईओ दीपक चट्टराज ने शुक्रवार को एचआरडी सेंटर में नई एचआर पहल स्पंदन-गैल्वनाइजिग पीपुल इन एक्शन (लोगों को क्रियाशील बनाने के लिए प्रेरित करना) की शुरुआत की। सीईओ चटटराज ने कहा कि लागत, गुणवत्ता और लाभप्रदता के मामले में निरंतर वृद्धि किसी भी संगठन की स्थिरता की कुंजी है। अनुशासित प्रयासों और आने वाले किसी भी बदलाव को अपनाने में ही विकास संभव है। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (व‌र्क्स) पीके दास, कार्यपालक निदेशक (काíमक एवं प्रशासन) राज वीर सिंह, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) डीके महापात्र, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) पंकज कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) प्रवीण निगम और प्लांट के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। विशेष रूप से इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य टीम आरएसपी को कोविड-19 के बाद की चुनौतियों और बदलते व्यवसाय परिदूश्य का सामना करने के लिए तैयार करना है। सीईओ ने एक संगठन में मानव संसाधन के महत्व और संगठन को बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाए रखने में उनकी भूमिका पर भी बात की। उन्होंने अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने और स्वयं के अंदर पाए जाने वाले अपार अंतर्निहित क्षमताओं को तलाशने पर जोर दिया।

chat bot
आपका साथी