आरएसपी में विशेष लागत जागरूकता अभियान

जागरण संवाददाता, राउरकेला : इस्पात बाजार की वैश्विक मंदी, अधिक क्षमता, घटती एनएसआरी (श्

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 03:08 AM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 03:08 AM (IST)
आरएसपी में विशेष लागत जागरूकता अभियान

जागरण संवाददाता, राउरकेला : इस्पात बाजार की वैश्विक मंदी, अधिक क्षमता, घटती एनएसआरी (शुद्ध विक्रय वसूली) एवं बढ़ती कच्चामाल लागत जैसी विभिन्न कारणों से राउरकेला इस्पात कारखाना (आरएसपी) पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। आरएसपी स्थिति की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इनमें प्रचालन क्षमता में वृद्धि, ब्रेकडाउन में कमी एवं उत्पादों की गुणवत्ता में बढ़ोतरी के साथ साथ उत्पादों एवं प्रक्रियाओं की लागत दक्षता को बढ़ाने पर जोर दे रहा है।

चूंकि लागत दक्षता केवल मानव अंत:हस्तक्षेप से ही संभव है एवं प्रत्येक कर्मचारी को लागत कटौती की प्रक्रिया में शामिल होना जरुरी है, इसलिए वित्त एवं लेखा विभाग द्वारा एक लागत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ब्लास्ट फर्नेस विभाग में 12 अप्रैल को इस जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया था। 20 विभागों के 400 कर्मचारियों ने अब तक इस कार्यक्रम में भाग लिया है।

chat bot
आपका साथी