शीघ्र तय होगा प्रीपेड ऑटो का रेट व रूट

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला रेलवे स्टेशन से प्रीपेड ऑटो का रूट और रेट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 07:06 PM (IST)
शीघ्र तय होगा प्रीपेड ऑटो का रेट व रूट
शीघ्र तय होगा प्रीपेड ऑटो का रेट व रूट

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला रेलवे स्टेशन से प्रीपेड ऑटो का रूट और रेट को लेकर मंगलवार को आइटीडीए हॉल में उपजिलापाल हिमांशु शेखर बेहरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। संघों व राजनीतिक दल के नेताओं से उनकी राय ली गई। एडीएम के द्वारा शीघ्र ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में सुंदरगढ़ ऑटो कर्मचारी यूनियन, राउरकेला ऑटो मजदूर संघ, राउरकेला ऑटो ड्राइवर एसोसिएशन, पानपोस ऑटो एसोसिएशन आदि संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें राउरकेला में स्थित छोटे-बड़े 45 स्टैंड से जुड़े तीन हजार से अधिक ऑटो चालकों के हितों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसमें मुख्य रूप से रेलवे स्टेशन से सेक्टर, फर्टिलाइजर, बंडामुंडा, बिसरा, वेदव्यास, पानपोष, छेंड एवं अन्य क्षेत्रों में प्रीपेड सिस्टम में भाड़ा को लेकर चर्चा की गई। उपजिलापालव एमवीआइ ने कहा कि राय पर एडीएम के साथ बैठक के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में अजय शर्मा, छवि दास, कवि प्रधान, संतोष ¨सह, विजय ¨सह, रामा यादव, जहांगीर अली, रमेश बल, बादल श्रीचंदन, वीरेन सेनापति, आनंद महंती, विवेक महंतो आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी