धूमधाम से आज निकलेगा रामनवमी का जुलूस

रामनवमी का महीवीरी झंडा जुलूस रविवार को शहर के मुख्यमाग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:37 AM (IST)
धूमधाम से आज निकलेगा रामनवमी का जुलूस
धूमधाम से आज निकलेगा रामनवमी का जुलूस

जागरण संवाददाता, राउरकेला: रामनवमी का महीवीरी झंडा जुलूस रविवार को शहर के मुख्यमार्ग से निकलेगा। करीब 10 अखाड़ा समितियां बिसरा चौक में एकत्रित होने के बाद कतारबद्ध होकर मुख्य मार्ग से होते हुए उदितनगर आंबेडकर चौक तक जाएगी। जिसके बाद रिग रोड होते हुए अखाड़ा समितियां ब्राह्मणी नदी के तट पर पहुंचकर प्रतिमा का विर्सजन करेगी। जुलूस के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जुलूस के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। पुलिस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जुलूस शांतिपूर्वक निकलेगा और शांति भंग करने की कोशिश करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दस अखाड़ा समितियां होंगी शामिल: जुलूस में दस अखाड़ा समितियां शामिल होंगी। सभी समितियों की ओर से आकर्षक झांकी व खेल करतब दिखाए जाएंगे। इन समितियों में शंभुनाथ अखाड़ा कुम्हारपाड़ा, राणाप्रताप दल मालगोदाम, श्री श्री हनुमान अखाड़ा बिरसा डहर, शिवाजी अखाड़ा लाल बिल्डिग, नवयुवक संघ डेली मार्केट, बाबा भूतनाथ अखाड़ा पुराना टैक्सी स्टैंड, शिवशक्ति अखाड़ा डीलक्स गली, वीर बजरंग अखाड़ा पंचमंदिर, जीटी लेन, महावीर अखाड़ा बिसरा चौक एवं त्रिनाथ अखाड़ा न्यू बस स्टैंड शामिल।

पश्चिम बंगाल के डंके की धुन पर दिखेगा करतब: राउरकेला के अखाड़ा जुलूस में हर साल पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से डंका पार्टी बुलाया जाता है। खास कर कोलकाता व खड़गपुर से डंका पार्टी हर साल बुलाये जाते हैं। इस साल ज्यादातर अखाड़ा समितियों ने कोलकाता के डंका पार्टी को ही बुलाया है। शनिवार की सुबह कोलकाता से डंका पार्टी राउरकेला पहुंची। सभी ने राउरकेला रेलवे स्टेशन परिसर स्थित संकटमोचन मंदिर में डंका बजाने के बाद अपनी-अपनी कमेटियों के साथ चले गए।

chat bot
आपका साथी