रेलवे कॉलोनी-डेली मार्केट मार्ग को रेलवे ने बंद किया

रेलवे कॉलोनी से डेली मार्केट जाने वाले मार्ग को रेल प्रशासन की ओर से बंद कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 11:31 PM (IST)
रेलवे कॉलोनी-डेली मार्केट मार्ग को रेलवे ने बंद किया
रेलवे कॉलोनी-डेली मार्केट मार्ग को रेलवे ने बंद किया

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रेलवे कॉलोनी से डेली मार्केट जाने वाले मार्ग को रेल प्रशासन की ओर से बंद कर दिया गया है। रेलवे कॉलोनी से डेली मार्केट की ओर लाइन पार कर लोग आना-जाना करते थे। इस दौरान डेली मार्केट, पुराना स्टेशन और माडु महाराज गली अंचल कोरोना का ेलेकर बफर जोन में होने के कारण शहर के मुख्य मार्ग को जिला प्रशासन द्वारा बैरिकेड लगाकर सील कर दिया गया है। इससे रेलवे कॉलोनी और डेली मार्केट, माडु महाराज और पुराना स्टेशन रोड के साथ माल गोदाम तथा कंटेनमेंट जोन के लोग इसी मार्ग से आना-जाना कर रहे थे। इससे रेलवे कॉलोनी, मालगोदाम, बासंती कॉलोनी, मधुसूदनपाली, गोपोबंधुपाली, टिंबर कॉलोनी समेत शहर के अन्य अंचल में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई थी। प्लांट साइट पुलिस और स्थानीय प्रशासन को इसका पता चलने पर उक्त मार्ग को पूरी तरह से बंद करने के लिए रेल विभाग के अधिकारियों को कहा गया था। इसी आधार पर अधिकारियों के निर्देश पर रेलकर्मियों ने लोहे के एंगल और सीट के सहारे उक्त मार्ग को पूरी तरह से अवरोध कर दिया है। साथ ही इस मार्ग का उपयोग कर रहे लोगों को यातायात नही करने की कड़ी चेतावनी दी गई है। बजरंगियों ने जख्मी गाय का कराया इलाज

राउरकेला रेलवे स्टेशन के समीप ं हनुमान वाटिका के पास वाहन की टक्कर से जख्मी हालत में पड़ी गाय का बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने इलाज कराया। मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गाय जख्मी हो गई थी। इसकी सूचना मिलने पर दल के जिला संयोजक नील पॉल के साथ मंजीत प्रसाद, करण सिंह, पप्पू साहू, शिवा प्रसाद, विकास कुशवाहा, सोनू साहू आदि वहां पहुंचे और ऑटो से उसे एसटीआइ चौक स्थित पशु चिकित्सालय पहुचाया। वहां उसका इलाज कराने के बाद गौशाला में छोड़ा गया।

chat bot
आपका साथी