आरएमसी कार्यालय में 31 तक सार्वजनिक प्रवेश बंद

कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) कार्यालय में सार्वजनिक प्रवेश पर आगामी 31 जुलाई तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 10:51 PM (IST)
आरएमसी कार्यालय में 31 तक सार्वजनिक प्रवेश बंद
आरएमसी कार्यालय में 31 तक सार्वजनिक प्रवेश बंद

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) कार्यालय में सार्वजनिक प्रवेश पर आगामी 31 जुलाई तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। निगम के आयुक्त दिव्य ज्योति परिड़ा ने बताया कि यदि राउरकेला नगर निगम के विभिन्न गतिविधियों पर किसी को कोई आपत्ति, शिकायत या कोई अन्य संबंधित मामला है तो उसे निगम की सार्वजनिक ई-मेल आइडी पर मेल अथवा निगम के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-345-6103 पर रोजाना सुबह दस बजे से पांच बजे तक संपर्क कर शिकायत रख सकेंगे। इसके बाद निगम के जिस विभाग से संबंधित शिकायत होगी संबंधित विभाग द्वारा उस व्यक्ति को फोन करके समस्या को हल करने का प्रयास किया जाएगा। कोविड संक्रमण को रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राउरकेला निश्चित रूप से सभी के प्रयासों में कोरोना के खिलाफ युद्ध जीतेगा। आपको को विशेष काम के बिना घर नहीं छोड़ना है। बाहर थूके नहीं, हमेशा मास्क पहने, सैनिटाइजर का उपयोग करें और अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं। आयुक्त ने बुजुर्गों से अपने घरों को नहीं छोड़ने की अपील की है। जलदा साप्ताहिक बाजार भी नहीं लगेगा लाठीकटा ब्लाक अंतर्गत जलदा-ए ब्लाक प्राथमिक विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद सरपंच जातरु ओराम ने अपनी क्षमता का इस्तेमाल करते हुए साप्ताहिक बाजार को 31 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया है। बाजार में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के आने एवं संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। जलदा केंद्र में रहने वाले प्रवासियों का नमूना जांच के लिए भेजा गया था जिसमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड अस्पताल भेजा गया है। सेंटर में रहने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। 50 फीसद कर्मचारियों के साथ ब्लॉक कार्यालय में काम कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टांगरपाली ब्लाक कार्यालय में 50 फीसद कर्मचारियों के साथ काम करने का निर्णय लिया गया है। बीडीओ सौमेन्द्र कुमार दास ने ब्लाक के 39 कर्मचारियों को एक दिन छोड़ कर आने का निर्देश दिया है। कुछ कर्मचारी सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को आएंगे जबकि अन्य मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को ड्यूटी करेंगे। कोरोना से बचाव के लिए कार्यालय में सभी तरह की सतर्कता बरती जा रही है। बिसरा में केंद्र खोल संग्रह किए नमूने बिसरा शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण स्वस्थ्य अधिकारी प्रकाश कुमार साहू के अनुरोध पर मंगलवार को स्थानीय ग‌र्ल्स स्कूल में एक दिन के लिए कोविड केंद्र खोलकर कुल 102 लोगों का नमूना संग्रह किया गया तथा कोविड अस्पताल राउरकेला जांच के लिए भेजा गया। कोविड 19 की रोकथाम के लिए जिन क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं वहां से स्थानीय लोगों की जांच के लिए नमूना संग्रह किया जा रहा है। नमूना संग्रह के दौरान अस्पताल के प्रभारी प्रकाश चंद्र साहू, सरपंच रतनी पूर्ति, पंचायत सचिव भुवनेश्वर महतो, वार्ड मेंबर कैलाश चंद्र भूटिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी